चाइनीज फोन निर्माता कंपनी, LeECO Le प्रो 3 पिछले साल चीन में लॉन्च किया था. अब कंपनी ने LeECO Le प्रो 3 इलीट एडीशन लॉन्च किया है. इस फोन की कीमत 1699 युआन यानि लगभग 16,404 रुपए है. यह डिवाइस ऑनलाइन खरीदने के लिए उपलब्ध है. यह स्मार्टफोन जिंगडॉन्ग, LeECO मॉल, लिंक्स पर खरीदारी के लिए उपलब्ध है. यह डिवाइस LeECO Le प्रो 3 का टोन्ड डाउन वर्जन है.
LeECO Le प्रो 3 इलीट में स्नैपड्रैगन 820 SoC मौजूद है. इससे पहले वाले वर्जन में स्नैपड्रैगन 821 मौजूद था. इसके अलावा इस फोन में NFC फीचर भी मौजूद नहीं है. इसके LeECO Le प्रो 3 इलीट में सिर्फ 4GB रैम का ऑप्शन मौजूद है. इसके अलावा बाकी सारे फीचर ओरिजनल LeECO Le प्रो 3 के जैसे ही हैं.
इस डिवाइस में 5.5 इंच फुल HD (1920 X 1080p) IPS डिस्प्ले है जिसमें 2.5D कर्व्ड ग्लास है. इस डिवाइस में मेटल यूनीबॉडी डिजाइन है. इस डिवाइस में फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है जो डिवाइस के बैक पैनल पर मौजूद है. इस डिवाइस में एक्सपेंडेबल स्टोरेज का विकल्प नहीं है.
इस डिवाइस में 16 मेगापिक्सल रियर कैमरा है जो डुअल टोन LED फ्लैश से लैस है. इसमें अपर्चर 2.0 है. सेल्फी के लिए इस डिवाइस में 8 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है.LeECO Le प्रो 3 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. यह डिवाइस एंड्रॉयड 6.0 मार्शमेलो पर काम करती है.LeECO Le प्रो 3 इलीट में 4070mAh की बैटरी है जो क्विक चार्जिंग 3.0 सपोर्ट करती है.
कंपनी का दावा है कि यह डिवाइस सिर्फ 5 मिनट चार्जिंग से 3 घंटे का टॉकटाइम दे सकती है. कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में डुअल सिम, 4G VoLTE, वाईफाई, जीपीएस/एजीपीएस, GLONASS, ब्लूटूथ 4.2 और यूएसबी टाइप C पोर्ट है.