LeEco Le मैक्स स्मार्टफोन भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध

Updated on 10-Jun-2016
HIGHLIGHTS

यह स्मार्टफ़ोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 810 चिपसेट पर पेश किया गया है. यह फोन 2GHz ओक्टाकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है और इसमें 4GB की रैम भी मौजूद है.

मोबाइल निर्माता कंपनी LeEco का नया स्मार्टफ़ोन Le मैक्स भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है. यह स्मार्टफ़ोन बिक्री के लिए ऑनलाइन शोपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर मौजूद है. LeEco Le मैक्स के 64GB वैरियंट की कीमत Rs. 32,999 और 128GB वैरियंट को Rs. 36,999 खरीदा जा सकता है.

जानकारी दे दें कि,  LeEco Le मैक्स को ओपन सेल में खरीद सकते हैं. साथ ही यह फोन एक्सचेंज ऑफर में भी उपलब्ध है. SBI और एक्सिस बैंक के डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से खरीदारी करने पर कैश डिस्काउंट का लाभ उठाया जा सकता है.

अगर LeEco Le मैक्स स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 6.३३-इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1440×2560पिक्सल है. यह स्मार्टफ़ोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 810 चिपसेट पर पेश किया गया है. यह फोन 2GHz ओक्टाकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है और इसमें 4GB की रैम भी मौजूद है.

इसके साथ ही LeEco Le मैक्स स्मार्टफोन में 21 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जो की LED फ़्लैश और OIS से लैस है. इसके अलावा इस स्मार्टफ़ोन में 4 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. यह स्मार्टफ़ोन 3,400mAh की बैटरी से लैस है.

कनेक्टिविटी के लिए LeEco Le मैक्स स्मार्टफोन में 4G LTE सपोर्ट, USB टाइप C पोर्ट, ब्लूटूथ, वाई-फाई और GPS दिए गए हैं.

गौरतलब हो कि, अभी हाल ही में कंपनी ने भारतीय बाज़ार में अपने दो नए स्मार्टफ़ोन Le 1S और Le मैक्स पेश किए थे.

इसे भी देखें: 10K के अंदर आने वाले सबसे बढ़िया कैमरा फोंस…

इसे भी देखें: अमेज़न इंडिया दे रहा है शाओमी के स्मार्टफोंस पर 2 हज़ार रूपये तक की छूट

Connect On :