LeEco Le 2s स्मार्टफ़ोन में 8GB की रैम मौजूद होगी, अगर ऐसा होता है तो यह दुनिया का पहला स्मार्टफ़ोन होगा जिसमें यूजर्स को 8GB की रैम मिलेगी.
LeEco Le 2 स्मार्टफ़ोन को बाज़ार में आये अभी सिर्फ चार महीने ही हुए हैं. अब ख़बरें है कि कंपनी इसके नए वर्जन पर काम कर रही है. इस नए स्मार्टफ़ोन को Le 2s के नाम से जाना जाएगा.
इस स्मार्टफ़ोन की कुछ तस्वीरें भी ऑनलाइन सामने आई हैं. इन तस्वीरों में इस फ़ोन को सामने की तरफ से देखा जा सकता है. जानकारी है कि LeEco Le 2s स्मार्टफ़ोन में 8GB की रैम मौजूद होगी, अगर ऐसा होता है तो यह दुनिया का पहला स्मार्टफ़ोन होगा जिसमें यूजर्स को 8GB की रैम मिलेगी. लीक के अनुसार, यह फ़ोन सितम्बर में पेश हो सकता है. अभी तक बाज़ार में 6GB रैम के साथ स्मार्टफ़ोन मौजूद हैं.
इसके साथ ही यह स्मार्टफ़ोन कुअलकॉम स्नेपड्रैगन 821 चिपसेट से लैस होगा. Le 2s स्मार्टफ़ोन में 64GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद होगी. साथ ही यह 5.5-इंच की डिस्प्ले के साथ पेश हो सकता है, जिस पर 2.5D ग्लास भी मौजूद हो सकता है.