LeEco के शॉपिंग पोर्टल LeMall पर कंपनी Le 2 स्मार्टफ़ोन को Rs. 1 में दे रही है.
LeEco ने आज भारतीय बाज़ार में अपने दो फ़ोन Le 2 और Le मैक्स 2 पेश किए हैं, साथ ही कंपनी ने आज अपने ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल lemall.com को भी पेश किया है. वैसे तो कंपनी ने भारतीय बाज़ार में Le 2 स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 11,999 रखी है, लेकिन फ़िलहाल कुछ समय के लिए अपने शॉपिंग पोर्टल lemall.com के जरिये कंपनी अपने इस फ़ोन को Rs. 1 में दे रही है. बता दें कि, पहले 300 यूजर्स को ही यह डिवाइस Rs. 1 में मिलेगा और इसके लिए रजिस्ट्रेशन 15 जून को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी.
अगर स्पेक्स के बारे में बात करें तो LeEco Le 2 में 5.5-इंच की डिस्प्ले दी गई है. अगर प्रोसेसर पर नज़र डालें तो LeEco Le 2 को 2.3GHz डेका-कोर मीडियाटेक हीलियो X20 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है. फ़ोन में मौजूद रैम पर नज़र डालें तो LeEco Le 2 स्मार्टफ़ोन में 3GB की रैम मौजूद है. LeEco Le 2 स्मार्टफ़ोन में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. यह कैमरा ड्यूल-टोन LED फ़्लैश से लैस है. स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. स्मार्टफोन में USB-टाइप-C पोर्ट मौजूद है.