LeEco ने भारतीय बाज़ार में आज अपने दो नए फ़ोन LeEco Le 2 और Le मैक्स 2 को पेश किया है. Le मैक्स 2 कंपनी का फ्लैगशिप डिवाइस है और यह दो वर्जन में उपलब्ध है. इसका एक वर्जन 4GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज से लैस है, जबकि इसके दूसरे वर्जन में 6GB की रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है. इनकी कीमत Rs. 22,999 और Rs. 29,999 है. Le मैक्स 2 में 5.7-इंच QHD डिस्प्ले मौजूद है. साथ ही इसमें 2.15GHz कुअलकॉम स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर भी दिया गया है. यह फ़ोन 21 मेगापिक्सल के रियर और 8 मेगापिक्सल के फ्रंट फेसिंग कैमरे से लैस है. फ़ोन में 3100mAh की बैटरी भी दी गई है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Samsung Galaxy S7 Edge Review (After 1 Month of Usage) Video
Le 2 की कीमत Rs. 11,999 है और इसमें 5.5-इंच की फुल HD डिस्प्ले मौजूद है. यह फ़ोन 1.8GHz के कुअलकॉम स्नेपड्रैगन 652 प्रोसेसर से लैस है. फ़ोन में 3GB की रैम भी दी गई है. यह फ़ोन 16 मेगापिक्सल के रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल के फ्रंट फेसिंग कैमरे के साथ पेश किया गया है. इसमें 32GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है. फ़ोन 3000mAh की बैटरी से लैस है.
दोनों डिवाइसेस को मेटल बॉडी के साथ पेश किया गया है दोनों में 3.5mm का ऑडियो जैक भी दिया गया है. दोनों USB टाइप-C पोर्ट से लैस है. दोनों में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. दोनों एंड्राइड मार्शमैलो v6.0.1 पर काम करते हैं.
इसे भी देखें: जेनफ़ोन 3 डीलक्स का नया वर्जन होगा स्नेपड्रैगन 821 प्रोसेसर से लैस?
इसे भी देखें: वनप्लस 3 स्मार्टफ़ोन 15 जून से होगा भारत में सेल के लिए उपलब्ध