LeEco Le 2 का 64GB वेरियंट भारत में हुआ Rs. 13,999 की कीमत में उपलब्ध

Updated on 26-Sep-2016
HIGHLIGHTS

इससे पहले भारत में इस स्मार्टफ़ोन का सिर्फ 32GB वेरियंट ही उपलब्ध था.

LeEco Le 2 स्मार्टफ़ोन का 64GB वेरियंट भारत में सेल के लिए उपलब्ध हो गया है. इस ऑफलाइन चैनल्स के माध्यम से Rs. 13,999 की कीमत में ख़रीदा जा सकता है. इस बारे में मुंबई स्थित महेश टेलीकॉम ने जानकारी दी है. अभी तक भारत में इस फ़ोन का 32GB स्टोरेज वेरियंट ही सेल के लिए उपलब्ध था. 32GB वर्जन की कीमत Rs. 11,999 है और इसे लेमाल और फ्लिपकार्ट से ख़रीदा जा सकता है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Samsung Galaxy S7 HINDI Video

अगर फीचर्स की बात करें तो LeEco Le 2 स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की इनसेल फुल HD डिस्प्ले मौजूद है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है. यह 64 बिट स्नेपड्रैगन 652 ओक्टा कोर प्रोसेसर से लैस है. इसमें 3GB की रैम भी मौजूद है. यह स्मार्टफ़ोन 3000mAh की बैटरी से लैस है. इसमें एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम भी मौजूद है.

इस स्मार्टफ़ोन के कैमरा सेटअप पर अगर नज़र डालें तो सिमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मौजूद है, रियर कैमरे के साथ LED फ़्लैश भी दी गई है. साथ ही इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. यह एक ड्यूल सिम स्मार्टफ़ोन है. इसमें 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, GPS, GPS, USB टाइप-C और एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है. फिंगरप्रिंट सेंसर को फ़ोन में पीछे की तरफ दिया गया है. इसमें 3.5mm जैक मौजूद नहीं है, उसकी जगह USB पोर्ट का इस्तेमाल किया जाता है.

इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी ऑन5 प्रो, गैलेक्सी ऑन7 प्रो कीमत कीमत में कटौती

इसे भी देखें: मोटो Z स्मार्टफ़ोन 4 अक्टूबर को होगा भारत में लॉन्च

Connect On :