LeEco Le 1s स्मार्टफ़ोन 16 फ़रवरी को सिल्वर रंग में भी होगा उपलब्ध

Updated on 10-Jun-2016
HIGHLIGHTS

कंपनी ने Le मैक्स स्मार्टफ़ोन का एक प्रीमियम वर्जन भी पेश किया है. इसका नाम Le मैक्स सफायर रखा गया है. इसकी कीमत Rs. 69,999 रखी गई है.

मोबाइल निर्माता कंपनी LeEco ने अभी हाल ही में अपने नए स्मार्टफ़ोन Le 1s को भारत में पेश किया है. अब कंपनी ने जानकारी दी है कि ये स्मार्टफ़ोन 16 फ़रवरी को फ़्लैश सेल में उपलब्ध होगा, और इसके साथ ही बता दें कि इस फ़्लैश सेल में इस स्मार्टफ़ोन का सिल्वर रंग वाला माँडल भी बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.

आपको बता दें कि, कंपनी ने अपने Le 1S स्मार्टफ़ोन के 32GB वर्जन की कीमत Rs. 10,999 रखी है. वहीँ, Le मैक्स स्मार्टफ़ोन के 64GB वर्जन की कीमत Rs. 32,999 रखी गई है. कंपनी ने इसके साथ ही Le मैक्स स्मार्टफ़ोन का एक प्रीमियम वर्जन भी पेश किया है. इसका नाम Le मैक्स सफायर रखा गया है. इसकी कीमत Rs. 69,999 रखी गई है.

अगर Le 1S के बारे में बात करें तो ये स्मार्टफ़ोन महज़ 7.5mm का है, साथ ही इसमें मीडियाटेक का हेलिओ X10 चिपसेट दिया गया है जो 2.2Ghz ओक्टा-कोर CPU पर चलता है और इसके अलावा इसमें 3GB की रैम है. अगर इंटरनल स्टोरेज की बात करें तो स्मार्टफ़ोन में 32GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे आप एक्सपैंड नहीं कर सकते हैं. इसके साथ ही बता दें कि इसमें महज़ 169 ग्राम ही वजन हैं.

इसके अलावा इसमें 5.5-इंच की IPS LCD डिस्प्ले 1080p रेजोल्यूशन के साथ दी गई है. इसके साथ ही इसकी पीक ब्राइटनेस 500 निट्स जो इतनी बुरी नहीं है. इसके साथ ही अगर स्मार्टफ़ोन के बैक पर ध्यान दें तो स्मार्टफ़ोन में एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. और फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफ़ोन में 13MP का ISOCELL कैमरा सिंगल LED फ़्लैश के साथ दिया गया है और अगर फ्रंट फेसिंग कैमरा की बात करें तो स्मार्टफ़ोन में 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा 85-डिग्री वाइड एंगल के साथ दिया गया है.

इसे भी देखें: मोटोरोला के इन स्मार्टफोंस पर मिल रही है भारी छूट

इसे भी देखें: लेनोवो योगा 900 और टैब 3 प्रो को जाने करीब से…

Connect On :