फ्लिप्कार्ट पर 2 सेकंड में ही सोल्ड आउट हुआ ये शानदार स्मार्टफ़ोन
फ्लिप्कार्ट पर हुई अपने पहली फ़्लैश सेल में LeEco का शानदार स्मार्टफ़ोन Le 1s 2 सेकंड में ही सोल्ड हो गया. स्मार्टफोन की अगली सेल 9 फरवरी को होने वाली है.
कम्पनी ने एक ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है कि अपनी पहली सेल में शानदार स्मार्टफ़ोन Le 1s 2 सेकंड में ही सोल्ड हो गया. इस स्मार्टफोन की इस तरह की सेल को देखते हुए कंपनी ने भारतीय लोगों को धन्यवाद भी दिया है.
Incredible India! 70,000 Le 1s sold out in 2 secs today!! New industry record! #SuperPhoneLe1s 2nd sale: 9th of Feb. pic.twitter.com/2TpA0dBNml
— LeEco India (@LeEcoIndia) February 2, 2016
Thank YOU #SuperFans for record-breaking registrations! https://t.co/yWjhTgUTMd Register now https://t.co/m6NqMZ30gP pic.twitter.com/efQ1rlFRBp
— LeEco India (@LeEcoIndia) February 1, 2016
Record-breaking #SuperPhoneLe1s! 530,000+ registrations! Powered by #SuperFans! Register now https://t.co/m6NqMZ30gP pic.twitter.com/u5kqYpW2sU
— LeEco India (@LeEcoIndia) February 1, 2016
कंपनी ने अपने Le 1S स्मार्टफ़ोन के 32GB वर्जन की कीमत Rs. 10,999 रखी है. वहीँ, Le मैक्स स्मार्टफ़ोन के 64GB वर्जन की कीमत Rs. 32,999 रखी गई है. आपको बता दें कि, कंपनी ने इसके साथ ही Le मैक्स स्मार्टफ़ोन का एक प्रीमियम वर्जन भी पेश किया है. इसका नाम Le मैक्स सफायर रखा गया है. इसकी कीमत Rs. 69,999 रखी गई है.
अगर Le मैक्स स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 6.33-इंच की 2K डिस्प्ले दी गई है. इसके साथ ही यह स्मार्टफ़ोन 21 मेगापिक्सल के रियर कैमरे और 4 मेगापिक्सल के फ्रंट फेसिंग कैमरा से लैस है. इस स्मार्टफ़ोन में कुअलकॉम स्नेपड्रैगन 810 प्रोसेसर मौजूद है.
Le 1S के बारे में बात करें तो ये स्मार्टफ़ोन महज़ 7.5mm का है, साथ ही इसमें मीडियाटेक का हेलिओ X10 चिपसेट दिया गया है जो 2.2Ghz ओक्टा-कोर CPU पर चलता है और इसके अलावा इसमें 3GB की रैम है. अगर इंटरनल स्टोरेज की बात करें तो स्मार्टफ़ोन में 32GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे आप एक्सपैंड नहीं कर सकते हैं. इसके साथ ही बता दें कि इसमें महज़ 169 ग्राम ही वजन हैं.
इसके अलावा इसमें 5.5-इंच की IPS LCD डिस्प्ले 1080p रेजोल्यूशन के साथ दी गई है. इसके साथ ही इसकी पीक ब्राइटनेस 500 निट्स जो इतनी बुरी नहीं है. इसके साथ ही अगर स्मार्टफ़ोन के बैक पर ध्यान दें तो स्मार्टफ़ोन में एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. और फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफ़ोन में 13MP का ISOCELL कैमरा सिंगल LED फ़्लैश के साथ दिया गया है और अगर फ्रंट फेसिंग कैमरा की बात करें तो स्मार्टफ़ोन में 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा 85-डिग्री वाइड एंगल के साथ दिया गया है.
इसे भी देखें: मोटोरोला मोटो X फ़ोर्स की पहली झलक
इसे भी देखें: जनवरी में लॉन्च हुए 10 सबसे शानदार स्मार्टफोंस, फीचर्स है सबसे अलग