LeEco Le 1s, Le 1s Eco को भारत में मिला एंड्राइड मार्शमैलो का अपडेट

Updated on 08-Sep-2016
HIGHLIGHTS

अगर यूजर इस नए अपडेट को डाउनलोड करना चाहते हैं तो वह Eco 5.8.017S अपडेट की zip file (1.3GB) डाउनलोड कर सकते हैं.

LeEco ने अपने दो स्मार्टफोंस Le 1s और Le 1s Eco के लिए भारत में एंड्राइड मार्शमैलो का अपडेट जारी किया है. कंपनी ने Eco 5.8.017S अपडेट के बारे में अपने ऑफिसियल फोरम और ट्विटर अकाउंट से जानकारी दी है. अगर यूजर इस नए अपडेट को डाउनलोड करना चाहते हैं तो वह Eco 5.8.017S अपडेट की zip file (1.3GB) डाउनलोड कर सकते हैं.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video

LeEco Le 1S स्मार्टफ़ोन के बारे में बात करें तो ये स्मार्टफ़ोन महज़ 7.5mm का है, साथ ही इसमें मीडियाटेक का हेलिओ X10 चिपसेट दिया गया है जो 2.2Ghz ओक्टा-कोर CPU पर चलता है और इसके अलावा इसमें 3GB की रैम है. अगर इंटरनल स्टोरेज की बात करें तो स्मार्टफ़ोन में 32GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे आप एक्सपैंड नहीं कर सकते हैं. इसके साथ ही बता दें कि इसमें महज़ 169 ग्राम ही वजन हैं. इसके अलावा इसमें 5.5-इंच की IPS LCD डिस्प्ले 1080p रेजोल्यूशन के साथ दी गई है. इसके साथ ही इसकी पीक ब्राइटनेस 500 निट्स जो इतनी बुरी नहीं है. इसके साथ ही अगर स्मार्टफ़ोन के बैक पर ध्यान दें तो स्मार्टफ़ोन में एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. और फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफ़ोन में 13MP का ISOCELL कैमरा सिंगल LED फ़्लैश के साथ दिया गया है और अगर फ्रंट फेसिंग कैमरा की बात करें तो स्मार्टफ़ोन में 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा 85-डिग्री वाइड एंगल के साथ दिया गया है.

अगर LeEco Le 1S Eco स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5.5-इंच की FHD डिस्प्ले मौजूद है. यह स्मार्टफ़ोन 3GB रैम के साथ पेश किया गया है. इसमें 32GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है. इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है और यह 5 मेग्पिक्स्ल के फ्रंट फेसिंग कैमरे से लैस है. इस स्मार्टफ़ोन में 1.85GHz मीडियाटेक हेलिओ X10 ओक्टा-कोर प्रोसेसर भी मौजूद है. यह एक ड्यूल सिम स्मार्टफ़ोन है और यह एंड्राइड v5.0.2 पर काम करता है, जो EUI 5.5 के साथ आता है.

इसे भी देखें: सोनी एक्सपीरिया X, एक्सपीरिया Z5 प्रीमियम की कीमत में कटौती

इसे भी देखें: मिज़ू M3 मैक्स पेश, 4100mAh की बैटरी से लैस

Connect On :