यह Le Eco और Coolpad की साझेदारी के साथ बना फ़ोन शानदार स्पेक्स और फीचर्स के साथ आयेगा.
Coolpad और Le Eco की साझेदारी से बना फ़ोन आज पेश किया जाएगा. वेइबो पर इसके एक टीज़र के साथ ही कूलपैड ने इस बात की पुष्टि की है कि इस स्मार्टफ़ोन को 16 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा. जैसा कि पहले ही कहा गया था कि इस स्मार्टफ़ोन का नाम कूलपैड कूल 1 होने वाला है और ऐसा ही है. अभी हाल ही में इस स्मार्टफोन की एक इमेज भी सामने आई थी. जिसमें फ़ोन का बैक पैनल दिखाया गया था और इस इमेज में स्मार्टफ़ोन एक ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ आयेगा.
इस रिपोर्ट के अनुसार, स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की डिस्प्ले होने वाली है जो एक 2K QHD डिस्प्ले होगी. इसके साथ साथ इसमें स्नेपड्रैगन का 820 प्रोसेसर भी होने वाला है. साथ ही इसमें 4GB की रैम और 64GB की स्टोरेज भी होने वाली है. साथ ही इसमें आपको 3500mAh क्षमता की बैटरी भी मौजूद होगी. साथ ही इसमें एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी होने वाला है.