LeEco का दावा, सुपर 3 TVs के लिए पहले दिन मिले 10,000 रजिस्ट्रेशन

LeEco का दावा, सुपर 3 TVs के लिए पहले दिन मिले 10,000 रजिस्ट्रेशन
HIGHLIGHTS

LeEco सुपर3 TV की सीरीज की पहली फ़्लैश सेल 26 अगस्त को आयोजित होगी.

LeEco ने घोषणा कर जानकारी दी है कि उसे सुपर 3 TVs के लिए पहले दिन 10,000 रजिस्ट्रेशन मिले हैं. LeEco सुपर3 TV की सीरीज की पहली फ़्लैश सेल 26 अगस्त को आयोजित होगी. इसके साथ ही कंपनी दिल्ली और मुंबई में कई शॉपिंग माल्स में इसको लेकर रोडशोज भी करेगा.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] LG G5 Review in Hindi Video

आपको बता दें कि, LeEco ने अभी हाल ही में भारत में अपने तीन नए सुपर TV लॉन्च किये हैं. ये तीनों ही टीवी सुपर3 सीरीज के हैं. और इनकी कीमत Rs. 59,790 से शुरू होकर Rs. 1,49,790 तक जाती है. बता दें कि इन तीनों टीवी का नाम इस प्रकार है, सुपर3 X55, सुपर3 X65 और सुपर3 मैक्स65, इसके साथ ही आपको बता दें कि तीनों में ही आपको 4K UHD डिस्प्ले मिल रही है और यह 1.4Ghz क्वाड-कोर प्रोसेसर पर चलते हैं. और इनमें mali T760 MP4 GPU भी मौजूद है. इसके अलावा आपको बता दें कि इन तीनों में ही मेटल बॉडी दी गई है और ये तीनों ही eUI 5.5 पर चलते हैं. इन्हें आप 10 अगस्त से प्री-आर्डर कर सकते हैं.

अगर सबसे सस्ते डिवाइस सुपर3 X55 की बात करें तो इसमें आपको 55-इंच का पैनल और 2GB की रैम और 8GB की इंटरनल स्टोरेज मिल रही है. इसके साथ ही इसमें 20W के 2.0 स्टीरियो स्पीकर्स भी दिए गए हैं. अगर अन्य दूसरे टीवी की बात करें तो सुपर3 X65 में आपको 64-इंच का पैनल मिल रहा है और इस टीवी की कीमत है Rs. 99,790. साथ ही इसमें आपको 3GB की रैम और 16GB स्टोरेज के साथ 20W के 2.1 स्टीरियो स्पीकर्स मिल रहे हैं. इसके अलावा अगर सबसे महंगे टीवी की बात करें यानी सुपर3 मैक्स65 में आपको 65-इंच का पैनल मिल रहा है लेकिन यह 3D है. जैसे कि X65 में दिया गया है इस टीवी में भी आपको 3GB की रैम और 16GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. और इसमें आपको 40W के 2.1 स्टीरियो स्पीकर्स मिल रहे हैं. कंपनी इन टीवीओं पर 2 साल की वारंटी भी दे रहा है. साथ ही टीवी की पैनल की 4 साल की वारंटी है.

इसे भी देखें: मिज़ू ने लॉन्च की अपनी पहली स्मार्टवॉच: मिज़ू मिक्स

इसे भी देखें: यू यूनिक प्लस कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo