कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फ़ोन में 25 मेगापिक्सल का कैमरा और 8GB की रैम मौजूद होगी.
अभी कुछ समय पहले ही कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि, मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी LeEco जल्द ही बाज़ार में अपने स्मार्टफ़ोन Le मैक्स 2 का नया वर्जन पेश करेगी. अब कंपनी ने एक टीज़र जारी किया है, कंपनी ने साथ ही जानकारी दी है कि 29 जून को कंपनी एक इवेंट का आयोजन कर रही है. यह इवेंट चीन में आयोजित होगा.
बता दें कि, अभी कुछ दिनों पहले ही LeEco के एक स्मार्टफ़ोन की रेंडर इमेज ऑनलाइन लीक हुई थी. जिससे पता चला था कि कंपनी का यह नया फ़ोन रेड, ब्लू और स्लिवर रंग में उपलब्ध होगा.
कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि, LeEco के नए स्मार्टफ़ोन में 8GB की रैम मौजूद होगी. साथ ही इसमें स्नेपड्रैगन 823 64-बिट क्वाड-कोर प्रोसेसर भी मौजूद होगा. यह फ़ोन एक फिंगर प्रिंट सेंसर के साथ आएगा.
वैसे आपको बता दें कि, अभी हाल ही में कंपनी ने भारत में अपना नया फ़ोन Le मैक्स 2 पेश किया है. इस स्मार्टफ़ोन में 6GB की रैम मौजूद है. साथ ही फोन 4GB की रैम के ऑप्शन के साथ भी आता है. इसकी कीमत Rs. 29,999 और Rs. 22,999 है. Le मैक्स 2 में 5.7-इंच QHD डिस्प्ले मौजूद है. साथ ही इसमें 2.15GHz कुअलकॉम स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर भी दिया गया है. यह फ़ोन 21 मेगापिक्सल के रियर और 8 मेगापिक्सल के फ्रंट फेसिंग कैमरे से लैस है. फ़ोन में 3100mAh की बैटरी भी दी गई है.