LeEco 29 जून को पेश करेगी अपना नया फ़ोन, 8GB रैम से हो सकता है लैस

Updated on 23-Jun-2016
HIGHLIGHTS

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फ़ोन में 25 मेगापिक्सल का कैमरा और 8GB की रैम मौजूद होगी.

अभी कुछ समय पहले ही कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि, मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी LeEco जल्द ही बाज़ार में अपने स्मार्टफ़ोन Le मैक्स 2 का नया वर्जन पेश करेगी. अब कंपनी ने एक टीज़र जारी किया है, कंपनी ने साथ ही जानकारी दी है कि 29 जून को कंपनी एक इवेंट का आयोजन कर रही है. यह इवेंट चीन में आयोजित होगा.

 

बता दें कि, अभी कुछ दिनों पहले ही LeEco के एक स्मार्टफ़ोन की रेंडर इमेज ऑनलाइन लीक हुई थी. जिससे पता चला था कि कंपनी का यह नया फ़ोन रेड, ब्लू और स्लिवर रंग में उपलब्ध होगा.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Lenovo Vibe K5 Plus Unboxing in Hindi Video

कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि, LeEco के नए स्मार्टफ़ोन में 8GB की रैम मौजूद होगी. साथ ही इसमें स्नेपड्रैगन 823 64-बिट क्वाड-कोर प्रोसेसर भी मौजूद होगा. यह फ़ोन एक फिंगर प्रिंट सेंसर के साथ आएगा. 

वैसे आपको बता दें कि, अभी हाल ही में कंपनी ने भारत में अपना नया फ़ोन Le मैक्स 2 पेश किया है. इस स्मार्टफ़ोन में 6GB की रैम मौजूद है. साथ ही फोन 4GB की रैम के ऑप्शन के साथ भी आता है. इसकी कीमत Rs. 29,999 और Rs. 22,999 है. Le मैक्स 2 में 5.7-इंच QHD डिस्प्ले मौजूद है. साथ ही इसमें 2.15GHz कुअलकॉम स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर भी दिया गया है. यह फ़ोन 21 मेगापिक्सल के रियर और 8 मेगापिक्सल के फ्रंट फेसिंग कैमरे से लैस है. फ़ोन में 3100mAh की बैटरी भी दी गई है.

इसे भी देखें: सोनी एक्सपीरिया XA स्मार्टफ़ोन 24 जून से होगा भारत में सेल के लिए उपलब्ध

इसे भी देखें: मोटो G4 स्मार्टफ़ोन भारत में हुआ सेल के लिए उपलब्ध, कीमत Rs. 12,499

सोर्स

Connect On :