LeEco-कूलपैड कूल 1 ड्यूल स्मार्टफ़ोन पेश, 4060mAh की बैटरी से लैस

Updated on 17-Aug-2016
HIGHLIGHTS

यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. फ़ोन 13 मेगापिक्सल के रियर कैमरे और ड्यूल टोन LED फ़्लैश से लैस है.

LeEco-कूलपैड कूल 1 ड्यूल स्मार्टफ़ोन को बाज़ार में पेश किया गया है. इस स्मार्टफ़ोन को दोनों कंपनियों ने मिलकर बनाया है और फ़िलहाल इस स्मार्टफ़ोन को चीन में पेश किया गया है. इस स्मार्टफ़ोन के तीन वर्जन बाज़ार में पेश किए गए हैं, 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज वाले वर्जन की कीमत 1099 Yuan (लगभग Rs. 11,074), 4GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज वाले वर्जन की कीमत 1499 Yuan (लगभग Rs. 15,106) और इसके 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले वर्जन की कीमत 1699 Yuan (लगभग Rs. 17,121) है. इस स्मार्टफ़ोन को कूलपैड, LeMall और Jd.com से प्री-ऑर्डर किया जा सकता है. यह स्मार्टफ़ोन गोल्ड, स्लिवर और रोज गोल्ड रंग में सेल के लिए उपलब्ध होगा.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video

कूल1 ड्यूल स्मार्टफ़ोन को मेटल बॉडी के साथ पेश किया गया है. इसमें 5.5-इंच की फुल HD डिस्प्ले मौजूद है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है. यह ओक्टा-कोर स्नेपड्रैगन 652 प्रोसेसर से लैस है. साथ ही इसमें एड्रेनो 510 GPU भी मौजूद है. यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. फ़ोन 13 मेगापिक्सल के रियर कैमरे और ड्यूल टोन LED फ़्लैश से लैस है. साथ ही इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. यह फ़ोन 4060mAh की बैटरी से भी लैस है. यह एक ड्यूल सिम स्मार्टफोन है और यह 4G VoLTE, वाई-फाई, फिंगरप्रिंट सेंसर, ब्लूटूथ, GPS जैसे फीचर्स से लैस है.

इसे भी देखें: इंटेक्स एक्वा म्यूजिक लॉन्च, ड्यूल स्पीकर्स से लैस

इसे भी देखें: माइक्रोमैक्स अल्फा LI351 लैपटॉप हुआ उपलब्ध, 6GB की रैम से लैस

सोर्स

Connect On :