शाओमी रेड्मी नोट 4 की नई तस्वीर लीक, मेटल बॉडी और फिंगरप्रिंट स्कैनर से हो सकता है लैस

Updated on 08-Sep-2016
HIGHLIGHTS

इस डिवाइस को चीन की टेलीकॉम वेबसाइट TENAA पर भी देखा गया है, इसमें 5-इंच की FHD डिस्प्ले मौजूद है.

शाओमी ने पिछले महीने चीन में रेड्मी नोट 4 को पेश किया था, अब कंपनी रेड्मी 4 स्मार्टफ़ोन को पेश करने के बारे में सोच रही है. अभी कुछ दिन पहले रेड्मी 4 को चीन की टेलीकॉम वेबसाइट TENAA पर देखा गया था, अब एक यूजर ने वेइबो पर रेड्मी 4 की नई तस्वीर पेश की है. इस इमेज के बारे में बात करें तो रेड्मी 4 में मेटल बॉडी डिज़ाइन मौजूद होगा, जैसा कि रेड्मी नोट 4 में देखा गया है. हालाँकि इन दोनों की फ़्लैश लाइट की प्लेसमेंट थोड़ी अलग जरूर नज़र आ रही है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video

TENAA लिस्टिंग के अनुसार, इस फ़ोन में 5-इंच की FHD डिस्प्ले मौजूद होगी और यह 1.3GHz ओक्टा-कोर प्रोसेसर और 3GB की रैम से लैस होगा. इस डिवाइस में 4000mAh की बैटरी भी दी गई है. यह 32GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. इस फ़ोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है. यह एंड्राइड मार्शमैलो v6.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. 

वहीँ अगर शाओमी रेड्मी नोट 4 के बारे में बात करें तो इसमें 5.5-इंच की FHD डिस्प्ले मौजूद है. यह मीडियाटेक हेलिओ X20 प्रोसेसर और 4100mAh की बैटरी से लैस है. इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा भी दिया गया है.

इसे भी देखें: सोनी एक्सपीरिया X, एक्सपीरिया Z5 प्रीमियम की कीमत में कटौती

इसे भी देखें: मिज़ू M3 मैक्स पेश, 4100mAh की बैटरी से लैस

Connect On :