Xiaomi Redmi 6 की स्पेसिफिकेशन से मिली डिस्प्ले और बैटरी की जानकारी
फोन के एंड्राइड वर्जन के बारे में जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन उम्मीद की जा सकती है कि यह डिवाइस एंड्राइड ओरियो पर आधारित MIUI 9 पर काम करेगा।
Xiaomi ने दिसम्बर 2017 में अपनी Redmi 5 सीरीज़ लॉन्च की थी और फ़रवरी में इसे ग्लोबली लॉन्च किया गया था। अब कंपनी के अगले फोन Redmi 6 के बारे में लीक्स सामने आने लगे हैं जो Redmi 5 की जगह लेगा। कथित Xiaomi Redmi 6 को चीन की सर्टिफिकेशन साइट TENNA पर देखा गया है। Redmi 6 को मॉडल नंबर M1804C3DE के साथ TENNA पर देखा गया है जहाँ इसकी स्पेसिफिकेशंस के बारे में पता चलता है। Redmi 6 में 5.45 इंच की डिस्प्ले मौजूद होगी जिसका मेजरमेंट 147.46 x 71.49 x 8.3 mm होगा। हालांकि, एस्पेक्ट रेश्यो के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि डिवाइस में Redmi 5 की तुलना में छोटी डिस्प्ले मौजूद होगी।
लिस्टिंग से पता चलता है कि यह स्मार्टफोन एंड्राइड पर काम करेगा और लगभग सभी नेटवर्क सपोर्ट करेगा। फोन के एंड्राइड वर्जन के बारे में जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन उम्मीद की जा सकती है कि यह डिवाइस एंड्राइड ओरियो पर आधारित MIUI 9 पर काम करेगा। सर्टिफिकेशन वेबसाइट से पता चलता है कि डिवाइस में 3000mAh की बैटरी मौजूद होगी।
Redmi 6 की कुछ लाइव तस्वीरें इन्टरनेट पर देखी जा चुकी हैं। हालांकि ये तस्वीरें ज्यादा साफ़ नहीं हैं, लेकिन इनसे आगामी Redmi डिवाइस के डिज़ाइन का खुलासा होता है। इन तस्वीरों में यह डिवाइस गोल्ड कलर के विकल्प में दिखाई देता है।
Redmi 6 को फुल स्क्रीन डिस्प्ले डिज़ाइन दिया गया है और डिवाइस में अल्ट्रा-थिन बेज़ेल्स और टॉप पर नौच भी मौजूद है। नौच में सेल्फी कैमरा, इयरपीस और अन्य सेंसर मौजूद हैं लेकिन यह नौच अन्य फोंस में मौजूद नौच जैसा बड़ा नहीं है। डिवाइस में फिजिकल होम स्क्रीन बटन के बजाए ऑन-स्क्रीन नेविगेशन कीज़ मौजूद हैं।
डिवाइस को मेटलिक डिज़ाइन दिया गया है और इसके बैक पर बाईं ओर वर्टिकली डुअल कैमरा मौजूद है। दोनों सेंसर्स के बीच LED फ़्लैश मौजूद है। बैक पर एक फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मौजूद है।