शाओमी Mi नोट 2 में मौजूद हो सकती है 6GB की रैम, स्नेपड्रैगन 821 प्रोसेसर और 256GB की स्टोरेज
उम्मीद है कि इस डिवाइस का नाम शाओमी Mi प्रो हो सकता है.
शाओमी Mi नोट 2 कंपनी की अगली प्रीमियम डिवाइस हो सकती है. इस फ़ोन के बारे में अब एक नया लीक सामने आया है, जिसके जरिये इस फ़ोन के बारे में कई नई जानकारी सामने आई हैं. Android Pure ने इस फ़ोन की कुछ नई तस्वीरें स्पॉट की हैं, इन तस्वीरों को वेइबो पर देखा गया है, इस तस्वीरे के साथ ही इस फ़ोन के कुछ स्पेक्स भी यहाँ लिस्ट किए गए हैं. इस रिपोर्ट के अनुसार, इस डिवाइस में 5.7-इंच की 2K डिस्प्ले 3D टच के साथ मौजूद होगी. इसके साथ ही इस डिवाइस में कुअलकॉम स्नेपड्रैगन 821 प्रोसेसर भी मौजूद होगा. इसमें 4GB या 6GB की रैम भी मौजूद होगी. यह डिवाइस 64GB, 128GB और 256GB स्टोरेज ऑप्शन में मिलेगा. इस लीक में यह भी जानकारी दी गई है कि, इस फ़ोन में 16 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे मौजूद होंगे. सामने की तरफ इसमें 5 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद हो सकता है. Mi नोट 2 में 4000mAh की बैटरी भी मौजूद हो सकती है और यह MIUI 8 एंड्राइड 7.0 नॉगट मौजूद हो सकता है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video
उम्मीद है कि इस फ़ोन का नाम Mi नोट 2 की जगह Mi प्रो रखा जाये. चीन की वेबसाइट Anzhuo, की एक रिपोर्ट के अनुसार, शाओमी ने वेइबो पर इस डिवाइस के लिए एक अकाउंट बनाया है इसे Mi प्रो का नाम दिया गया है. शाओमी ने अभी हाल ही में एक डिवाइस पेश की थी जिसे रेड्मी प्रो के नाम से जाना जाता है. इस फ़ोन में ड्यूल रियर कैमरा और 5.5-इंच की FHD OLED डिस्प्ले मौजूद है.
इसे भी देखें: सोनी एक्सपीरिया X, एक्सपीरिया Z5 प्रीमियम की कीमत में कटौती
इसे भी देखें: मिज़ू M3 मैक्स पेश, 4100mAh की बैटरी से लैस