लीक हुए स्क्रीनशॉट से Meizu 16 का जेस्चर नेविगेशन इंटरफेस आया सामने

लीक हुए स्क्रीनशॉट से Meizu 16 का जेस्चर नेविगेशन इंटरफेस आया सामने
HIGHLIGHTS

अभी Meizu 16 के लॉन्च के बारे में कोई आधिकारिक तारीख सामने नहीं आई है लेकिन Meizu के CEO Jack Wong ने संकेत दिया है कि डिवाइस को जल्द से जल्द लॉन्च कर दिया जाएगा।

Leaked screenshot revealed Meizu 16 gesture navigation interface: Meizu जल्द ही अपना Meizu 16 स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है। एक Weibo यूज़र ने हाल ही में एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है जिसमें Meizu के Flyme इंटरफेस की जानकारी पता चलती है। स्क्रीनशॉट से Meizu 16 के जेस्चर नेविगेशन के बारे में भी पता चलता है। स्क्रीनशॉट से ये जानकारी मिलती है कि Meizu 16 तीन इंटरेक्शन मोड्स में आएगा जिनमें से यूज़र्स चुन सकते हैं। इसमें mBack, जेस्चर नेविगेशन और एंड्राइड नेविगेशन बार शामिल हैं।

एंड्राइड नेविगेशन बार चुनने पर तीन वर्चुअल बटन एक्टिवेट हो जाएंगे, बैक बटन, होम बटन और मल्टीटास्किंग बटन। जेस्चर नेविगेशन कई स्वाइप उपयोग करता है जिसमें बैक जाना, होम पेज ओपन करना और अन्य कई एक्शंस शामिल हैं। तीनों नेविगेशन विकल्पों में से चुनने के इए बटन दिया गया है इसलिए ऐसा लग रहा है कि एक समय में एक ही विकल्प का उपयोग कर पाएंगे।

 Paytm इन इलेक्ट्रॉनिक्स पर दे रहा है ज़बरदस्त डील्स, जानने के लिए यहाँ क्लिक करें 

mBack बटन और एंड्राइड नेविगेशन Meizu के पिछले फोंस में देखे गए समान फीचर्स हैं लेकिन जेस्चर नेविगेशन नया फीचर होगा जो Meizu 16 के साथ कदम रखेगा। उम्मीद की जा रही है कि इस नए फ्लैगशिप डिवाइस में कई इनोवेटिव फीचर्स मौजूद होंगे और यह डिवाइस स्नैपड्रैगन 845 द्वारा संचालित होगा। डिवाइस का एक वेरिएंट स्नैपड्रैगन 710 के साथ भी लॉन्च किया जाएगा। अभी डिवाइस के लॉन्च के बारे में कोई आधिकारिक तारीख सामने नहीं आई है लेकिन Meizu के CEO Jack Wong ने संकेत दिया है कि डिवाइस को जल्द से जल्द लॉन्च कर दिया जाएगा।

अब Cashify पर अपने पुराने मोबाइल्स बेच कर हाथों-हाथ पेमेंट पाएं। 200 रूपये का अतिरिक्त लाभ पाने के लिए DIGIT कोड का उपयोग करें।

वाया, इमेज सोर्स

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo