रेंडर लीक से Sony Xperia XA2 Ultra, XA2, और L2 स्मार्टफोंस के डिजाइन का हुआ खुलासा

Updated on 05-Jan-2018
HIGHLIGHTS

Xperia XA2 Ultra डुअल फ्रंट कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है और तीनों स्मार्टफोन को क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 630 एसओसी द्वारा संचालित किया जा सकता है.

रेंडर लीक से Sony Xperia XA2 Ultra, XA2, और L2 स्मार्टफोंस के रेंडर को टिपस्टर इवान ब्लास ने ऑनलाइन लीक कर दिया है. रेंडर लीक से फोन के डिजाएन के बारे में पत लगता है. इससे पता चलता है कि ये स्मार्टफोंस अपने पूर्ववर्ती डिवाइस की तरह डिस्प्ले के ऊपर और नीचे मोटे बेज़ल्स के साथ आएंगे.  

Sony Xperia L2, Xperia XA2 और Xperia XA2 स्मार्टफोंस पिछले साल के Xperia L1 और Xperia XA1 के सक्सेसर के रूप में आने की संभावना है. यह अनुमान लगाया जा रहा है कि सोनी CES 2018 के दौरान इन डिवाइसों को लॉन्च कर सकता है. लेकिन ब्लैस ने एक नोट भी दिया है कि कंपनी डिवाइसों के लॉन्च में फरवरी तक देरी भी कर सकती है.

रिपोर्ट के अनुसार, Xperia XA2 Ultra और XA2 को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 630 एसओसी द्वारा संचालित किया जाएगा. XA2 के बारे में अनुमान है कि ये 5.3 इंच के FHD डिस्प्ले से लैस होगा. इसमें 3GB रैम और 32GB स्टोरेज होने की उम्मीद है.

कैमरे की बात करें तो Xperia XA2 Ultra 21MP रियर कैमरा 4K रिकॉर्डिंग के साथ मौजूद हो सकता है. साथ ही इसमें 15MP का फ्रंट कैमरा होने की संभावना है. वहीं XA2 में भी 21MP का रियर कैमरा और 7MP का फ्रंट कैमरा होने की उम्मीद है. दोनों स्मार्टफोन में एंड्रॉयड ओरियो ऑउट-ऑफ द बॉक्स होने की उम्मीद है.

Sony Xperia L2 5.2 इंच के टच स्क्रीन के साथ स्नैपड्रैगन 630 से लैस हो सकता है. इसमें 4GB रैम और रियर फिंगरप्रिंट होने की संभावना है. इसके अलावा इसमें एंड्रॉयड नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम होने की उम्मीद है. Xperia XA2 के हाल ही में कुछ लाइव इमेज भी लीक हो गए, जिससे पता चलता है कि ये डुअल फ्रंट कैमरा के साथ आ सकता है. साथ ही फ्रंट कैमरा LED फ्लैश के साथ हो सकता है.

Connect On :