Oppo R15 के डिज़ाइन का हुआ खुलासा, सामने से दिखता है iPhone X जैसा

Updated on 24-Feb-2018
HIGHLIGHTS

इस डिवाइस में ओप्पो की VOOC चार्जिंग टेक्नोलॉजी मौजूद हो सकती है.

Oppo R15 की एक कथित तस्वीर चीन की माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर सामने आयी है, जिसमें इस फ़ोन के डिज़ाइन  को साफ़-साफ़ देखा जा सकता है. सामने से देखने पर इस फ़ोन के डिज़ाइन iPhone X की तरह नज़र आता है. हालाँकि पीछे इस फ़ोन में iPhone 8 Plus की तरह डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. 

इस लीक में इस फ़ोन के तीन रंग- ब्लैक, पिंक और पर्पल भी दिखाई दिए हैं. Oppo R15 फ़ोन में क़्वालकॉम स्नैपड्रैगन 670 प्रोसेसर भी मौजूद हो सकता है. 

Oppo R15 की इन तस्वीरों से यह भी पता चला है कि इस फ़ोन में रियर हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद हो सकता है.  Gizmochina की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस फ़ोन को चीन की अथॉरिटी 3C से इसे पहले ही सर्टिफिकेशन मिल चुका है. इस डिवाइस में ओप्पो  की  VOOC चार्जिंग टेक्नोलॉजी मौजूद हो सकती है.

Connect On :