लॉन्च से पहले ओप्पो R11S के फीचर्स हुए लीक, 2 नवंबर को चीन में होगा लॉन्च
फुल व्यू डिस्प्ले और डुअल कैमरा सेटअप के साथ आने की उम्मीद
Oppo के आगामी स्मार्टफोन Oppo R11s का डिटेल(विवरण) लीक हो गया है. इस स्मार्टफोन के 2 नवंबर को चीन में लॉन्च होने की उम्मीद है. लॉन्च से पहले, प्रेस रेंडर ने स्मार्टफोन के डिजाइन और लुक का खुलासा कर दिया है.
इमेज की मानें तो, R11S फुल व्यू डिस्प्ले के साथ आएगा. ये फोन ट्रिम बेज़ल के साथ आने की उम्मीद है. साथ ही ऐसा लगता है कि डिवाइस से होम बटन गायब होगा. R11S डुअल रियर कैमरा सेटअप और LED फ्लैश और फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएगा.
ओप्पो R11S मेटल बॉडी के साथ ब्लैक, रेड और गोल्ड कलर वेरियंट में उपलब्ध होगा. डिवाइस की लीक इमेज से ये भी पता चलता है कि इसके निचले हिस्से में यूएसबी पोर्ट मौजूद होगा, जो 3.5mm ऑडियो जैक और सिंगल स्पीकर ग्रिल के बीच होगा. स्मार्टफोन के दाहिने किनारे पर पॉवर बटन और सिम स्लॉट मौजूद होगा, जबकि वॉल्यूम बटन बाईं ओर स्थित होगा.
Antutu बेंचमार्क लीक ने R11S के स्पसिफिकेसन के बारे में भी खुलासा किया. इस स्मार्टफोन के 6 इंच फुल HD + फुल व्यू डिस्प्ले के साथ आने की उम्मीद है. अफवाह है कि ये फोन ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 660 SoC 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा, स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड से एक्सपैंड किया जा सकेगा.
माना जा रहा है कि डुअल कैमरा सेटअप LED फ्लैश के साथ 20MP + 20MP सेंसर होगा. फ्रंट कैमरा भी 20MP का हो सकता है. अफवाह है कि ओप्पो R11S एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा पर चलेगा और इसकी बैटरी 3205mAh की होगी.
फ्लिपकार्ट आज इन स्मार्टफोंस पर दे रहा है खास ऑफर्स