जैसा कि हम सभी जानते हैं कि एप्पल 21 मार्च को अपना नया आईफ़ोन लॉन्च करने की योजना बना रही है इस आईफ़ोन का नाम आईफ़ोन SE है साथ ही बता दें कि इस स्मार्टफ़ोन की लॉन्च डेट कन्फर्म होने से पहले इसके लिए भी नित्य नई नई अफवाहें सामने आ रही थी. इस आईफ़ोन के लिए एप्पल ने मीडिया इनवाईट भी भेजने शुरू किये हैं. ये खबर अभी सुर्ख़ियों से हटी नहीं है कि एप्पल के नए आईफ़ोन, आईफ़ोन 7 को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही हैं. आज एकबार फिर से इस आईफ़ोन को लेकर नई अफवाहें सामने आ रही हैं. कहा जा रहा है कि इस फ़ोन के डिजाईन में काफी बदलाव हुआ है और ये एक बढ़िया से डिजाईन के साथ लॉन्च होगा, ये डिजाईन एप्पल के पहले सभी आईफोंस से अलग होने वाला है. हालाँकि इस आईफ़ोन के लॉन्च होने में काफी समय बाकी है.
यह लीक तस्वीरें एक बढ़िया डिजाईन वाले स्लिक आईफ़ोन की ओर इशारा कर रही है. इसके साथ ही आप इसके कैमरा में भी बदलाव को देख सकते हैं. और एंटेना में बदलाव तो यहाँ साफ ही दिखाई दे रहा है.
French blog NowhereElse की रिपोर्ट के अनुसार, यहाँ नया आईफ़ोन 7 पिछले आईफ़ोन 6S से काफी पतला होने वाला है. साथ ही डिजाईन में तो बदलाव होना संभव ही है. इसके अलावा ट्विटर पर भी इस स्मार्टफ़ोन के बारे में जानकारी देते हुए ट्वीट किया गया है.
https://twitter.com/stagueve/status/708977560181456896
आपको बता दें कि, एप्पल ने खुद इस बारे में जानकारी दी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार एप्पल 21 मार्च को एक इवेंट का आयोजन करने जा रही है और इसके लिए कंपनी ने मीडिया इंवाइट भेजना शुरू कर दिया है. उम्मीद है कि कंपनी इस इवेंट में 4-इंच स्क्रीन वाला आईफोन एसई और 9.7-इंच वाला आईपैड प्रो लॉन्च कर सकती है. वैसे जानकारी दे दें कि, अभी तक कंपनी ने इंवाइट में किसी डिवाइस के बारे में नहीं बताया है, लेकिन अभी तक सामने आई ख़बरों के अनुसार तो कंपनी इस इवेंट में अपना नया आईफ़ोन SE पेश कर सकती है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Lenovo Vibe K5: First Impression Video
कुछ अन्य लीक की बात करें तो उनके अनुसार आईफोन SE में 1,642mAh की बैटरी होगी. यह फोन 16GB और 64GB स्टोरेज वैरियंट में उपलब्ध होगा. आईफोन SE का डिजाइन आईफोन 5S और आईफोन 6S से मिलता-जुलता हो सकता है. इसके अलावा फोन में एप्पल के A9 प्रोसेसर के साथ M9 मोशन को-प्रोसेसर का उपयोग हो सकता है. इसमें 12-मेगापिक्सल रियर कैमरा हो सकता है. जिसमें लाइव फोटो सेंसर भी उपलब्ध हो सकता है.
इसके अलावा आईफ़ोन 7 को लेकर पहले भी एक खबर सामने आ चुकी है, आपको बता दें कि, ये नया खुलासा ऑनलाइन लीकर @onleaks ने किया है. लीकर @onleaks ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीरे शेयर की है जिसे उन्होंने आईफोन 7 के कवर केस की तस्वीर बताया है.
https://twitter.com/OnLeaks/status/707463827722526720
अगर इस कवर केस को ध्यान से देखें तो इसमें ऑडियो जैक मौजूद नहीं है. बता दें कि पहले सामने आए लीक्स में भी ऐसी ही जानकारी दी गई थी कि आईफ़ोन 7 में ऑडियो जैक मौजूद नहीं होगा.
इसे भी देखें: 21 मार्च को एप्पल का नया आईफ़ोन होगा लॉन्च
इसे भी देखें: 8MP के कैमरा के साथ इनफोकस बिंगो 20 लॉन्च, कीमत Rs. 5,749