इस कवर केस को ध्यान से देखें तो इसमें ऑडियो जैक मौजूद नहीं है. बता दें कि पहले सामने आए लीक्स में भी ऐसी ही जानकारी दी गई थी कि आईफ़ोन 7 में ऑडियो जैक मौजूद नहीं होगा.
मोबाइल निर्माता कंपनी एप्पल जल्द ही बाज़ार में अपना नया आईफ़ोन 7 पेश करेगी. खबरों के अनुसार तो एप्पल इस साल सितंबर में अपने इस नए फ़ोन को पेश कर सकती है. अभी तक इस फ़ोन के बारे में कई जानकारियां सामने आ चुकी हैं.
आपको बता दें कि, ये नया खुलासा ऑनलाइन लीकर @onleaks ने किया है. लीकर @onleaks ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीरे शेयर की है जिसे उन्होंने आईफोन 7 के कवर केस की तस्वीर बताया है.
अगर इस कवर केस को ध्यान से देखें तो इसमें ऑडियो जैक मौजूद नहीं है. बता दें कि पहले सामने आए लीक्स में भी ऐसी ही जानकारी दी गई थी कि आईफ़ोन 7 में ऑडियो जैक मौजूद नहीं होगा.
इसके साथ ही इस तस्वीर को देख कर लगता है कि आईफ़ोन 7 पिछले आईफ़ोन 6s से पतला होगा. इस तस्वीर में ये भी देखा जा सकता है कि इसके बटन्स और पोर्ट्स की प्लेसमेंट में भी अंतर है.
अभी हाल ही में Macotakara ने भी अपनी एक रिपोर्ट में जानकारी दी थी कि, आईफोन 7 मॉडल आईफोन 6S से एक मिलीमीटर पतला होगा जबकि आईफोन 6S 7.1 मिलीमीटर पतला है. हालांकि, नए आईफोन का डिजाइन, लंबाई, चौंडाई और मोटाई आईफोन 6S की तरह ही होगा.
इसके साथ ही एप्पल फ़ोन को और पतला करने के लिए आईफोन 7 में रियर कैमरा बंप भी हटा सकती है. 3.5mm हेडफोन जैक भी आईफोन 7 की मोटाई को कम करने के लिए हटाया जा रहा है. इसके अलावा ऐप्पल आईफोन 7 के स्लिम प्रोफाइल को ध्यान में रखते हुए इसमें पतला लाइटनिंग पोर्ट भी रखा गया है.