लीक इमेज से Moto X5, Moto G6, G6 plus और G6 Play के स्पेक्स और डिजाइन का हुआ खुलासा
आगामी सभी स्मार्टफोन पतले-बेजल डिस्प्ले के साथ MWC 2018 में लॉन्च हो सकते हैं.
अपडेट
Moto Z3, Moto Z3 Play और 5G Moto Mod की कुछ तस्वीरें ऑनलाइन लीक हुई हैं. जिससे Moto Z3 और Z3 Play के स्पेक्स के बारे में खुलासा हुआ है. ये दोनों फोंस 6.0 इंच के फुल HD+ डिस्प्ले और 18:9 एस्पेक्ट रेशियो के साथ आ सकते हैं.
Moto G6 Plus की एक तस्वीर भी ऑनलाइन लीक हुई है. Redditor ने G6 Plus की एक तस्वीर पोस्ट की है और ये डिवाइस लगभग वैसा ही दिखता है, जैसा कि रेंडर लीक में बताया गया.
आगामी मोटोरोला स्मार्टफोन की कुछ नई तस्वीरें ऑनलाइन सामने आई हैं, जो उनके डिज़ाइन और स्पेसफिकेशन के बारे में काफी कुछ बताती हैं. Droid Life ने Moto X5 स्मार्टफोन की कथित तस्वीरें पोस्ट की साथ ही Moto G6, G6 Plus और G6 Play की तस्वीरें और स्पेक्स के बारे में भी पोस्ट की है. इन सभी डिवाइसों का अनावरण फरवरी में MWC 2018 में हो सकता है
अगर लीक इमेज की मानें तो Moto X5 5.9 इंच फुल HD+ डिस्प्ले 18:9 एस्पेक्ट रेशियो के साथ आएगा. इसमें डुअल फ्रंट और रियर कैमरा सेटअप मौजूद होगा. लेकिन फिंगरप्रिंट सेंसर इस डिवाइस पर कहीं नहीं दिखा. अभी ये जानकारी भी नहीं है कि इस डिवाइस में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर या फेसियल रिकॉग्निजशन फीचर होगा या नहीं.
स्मार्टफोन के डिस्प्ले के निचले हिस्से में एक नया व्हाइट सॉफ्टवेयर बटन देखा जा सकता है, जिससे ये अनुमान लगाया गया जा सकता है कि ये यूजर्स को स्मार्टफ़ोन के OS में नेविगेट करने में मदद करेगा.
वहीं Moto G6, Moto G6 Plus और Moto G6 Play तीनों स्मार्टफोन 18:9 एस्पेक्ट रेशियो डिस्प्ले और पतले बेजल से लैस होंगे. Moto X4 की तरह ही इन डिवाइसों का रियर हिस्सा 3D ग्लास से लैस हो सकता है.
डिस्पले साइज की बात करें तो Moto G6 में 5.7 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले होगा, जबकि G6 Plus में 5.93 इंच FHD+ स्क्रीन होगा. G6 और G6 Plus दोनों स्मार्टफोन फ्रंट फेसिंग फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस हो सकते हैं. हालांकि G6 Play में सेंसर रियर पैनल पर हो सकता है.
हार्डवेयर की बात करें तो Moto G6 और Moto G6 Plus दोनों स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 450 और स्नैपड्रैगन 630 द्वारा संचालित होगा. Moto G6 में 3000mAh की बैटरी और G6 Plus में 3200mAh की बैटरी होने की उम्मीद है. वहीं Moto G6 Play में 4000mAh की बैटरी हो सकती है.
अफवाह है कि Moto G6 और G6 Plus 12MP+5MP के डुअल रियर कैमरा सेटअप से लैस होगा, साथ ही 16MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा सेटअप होने की उम्मीद है. Moto G6 और G6 Plus की कीमत क्रमश: $240 (लगभग Rs 15,334 ) और $330 (लगभग Rs 21,085) हो सकती है.