मोबाइल निर्माता कंपनी LG जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन LG V20 लाँच करने वाली है. हाल ही में लीकस्टर पर इस स्मार्टफोन की इमेज लीक हुई जिसमें इस स्मार्टफोन के फ्रंट को दिखाया गया है और जिसमें लग रहा है की, इस स्मार्टफोन में एक सेकंडरी डिस्प्ले होगा. यह फीचर इससे पहले V10 में दिखाई गया था और उसके बाद इसे X स्क्रीन स्मार्टफोन में इस्तेमाल किया गया था. फिर भी, इस नवीन तस्वीर से ऐसा लग रहा है की, इस LG V20 स्मार्टफोन में ड्यूल फ्रंट कैमरा नहीं होगा, जे सध्याच्या फोनमध्ये दिसत आहे.
इस स्मार्टफोन के अन्य फीचर्स के बारे में बात करें, इससे पहले सामने आई लीक्सनुसार, इसमें 5.6 इंच या 5.7 इंच की QHD डिस्प्ले होगी. साथ ही यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 820/821 प्रोसेसर से लैस होगा. इस स्मार्टफोन 4GB रैम दी गई होगी. और शायद यह पहला डिवाइस होगा जिसमें एन्ड्राइड Nougat V 7.0 दी गई होगी.
https://twitter.com/evleaks/status/768554130440871936
लीक हुई तस्वीरों में यह स्मार्टफोन के केस भी दिखाई है, जो एक ट्रान्सपरंट केस होगी. इसकी वजह से हर एंगल्स से इस स्मार्टफोन काफी बढ़िया दिखाई देगा.
इसे भी देखें: iBerry Auxus 4X स्मार्टफ़ोन लॉन्च, कीमत Rs. 15,990
इसे भी देखें: क्या शाओमी ने Jawbone के स्पीकर के डिज़ाइन को किया कॉपी?