Huawei Mate 10 और Mate 10 Pro की लीक हुई तस्वीर से पता चला डिज़ाइन और कीमत

Huawei Mate 10 और Mate 10 Pro की लीक हुई तस्वीर से पता चला डिज़ाइन और कीमत
HIGHLIGHTS

लीक हुई तस्वीर में दोनों स्मार्टफोंस की डिस्प्ले दिखती हैं. Mate 10 Pro में 90% का स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो मौजूद है. Mate 10 Pro के फ्रंट से भी होम बटन हटाया गया है.

ट्विटर पर Huawei के आने वाले फ्लैगशिप फोंस Huawei Mate 10 और Mate 10 pro की तस्वीरें देखी गईं हैं जहाँ दोनों स्मार्टफोंस के डिज़ाइन का पता चलता है. तस्वीरों में दोनों फोंस की डिस्प्ले और कीमत का पता चलता है. लीक हुई तस्वीरों के अनुसार, दोनों स्मार्टफोंस की लम्बाई एक ही होगी, लेकिन Mate 10 Pro की चौड़ाई थोड़ी ज़्यादा लग रही है और इस डिवाइस में होम बटन भी नहीं है. 

तस्वीर के साथ लीक हुई जानकारी के अनुसार, Huawei Mate 10 में 5.9 इंच की यूनीविसियम डिस्प्ले मौजूद होगी जो 18:9 एस्पेक्ट रेश्यो ऑफर करेगी. इस स्मार्टफोन में 4,200mAh की बैटरी मौजूद होगी. कुछ अफवाहों को मानें तो Mate 10 तीन वेरिएंट्स में आएगा. एक वेरिएंट में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज उपलब्ध होगा जिसकी कीमत CNY4,299 (Rs 42,030 लगभग), होगी, दूसरे वेरिएंट में 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद होगा, जिसे CNY4,899 (Rs 47,896 लगभग) में खरीदा जा सकेगा, वहीं इसके तीसरे वेरिएंट की कीमत CNY5,599 (Rs 54,740 लगभग) होगी और इसमें 6GB रैम और 256GB स्टोरेज मौजूद होगा. 

Huawei Mate 10 Pro की बात करें तो, तस्वीर में इस फोन से होम बटन गायब है और इसके रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद है. टीज़र में दिख रही बेज़ेल लेस डिस्प्ले और कर्व्ड किनारों को देखकर लग रहा है कि यह फोन 90% का स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो ऑफर करेगा. इस स्मार्टफोन में 4,200 mAh की बैटरी मौजूद होगी. Mate 10 Pro 4 वेरिएंट्स में सेल के लिए उपलब्ध हो सकता है. तीन वेरिएंट्स में 6GB रैम और एक वेरिएंट में 8GB रैम मौजूद होगी. 

दोनों ही स्मार्टफोंस Huawei Mate 10 और Mate 10 Pro किरिन 970 चिपसेट से लैस होंगें. कंपनी ने AI कैपेबिलिटीज़ केलिए SoC पर प्रकाश डाला था, जिसे कंपनी न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट की तरह प्रस्तुत करती है.

अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo