HTC बोल्ट में नहीं मौजूद होगा हेडफ़ोन जैक, प्रेस रेंडर से हुआ खुलासा
HTC बोल्ट बिलकुल HTC 10 की तरह दिखता है, हालाँकि रियर में मौजूद फ़्लैश को एक नई जगह पर प्लेस किया गया है और इसमें हेडफ़ोन जैक मौजूद नहीं है.
ऐसा लग रहा है कि अपने अगले फ़ोन में HTC हेडफ़ोन जैक नहीं देगी. HTC बोल्ट लुक के मामले में HTC 10 जैसा दिखाई देता है, हालाँकि इसमें कुछ थोड़े-बहुत अंतर भी नज़र आते हैं. रियर में मौजूद फ़्लैश को एक नई जगह पर प्लेस किया गया है. इसके फ्रंट फेसिंग कैमरे की प्लेसमेंट भी थोड़ी अलग है. HTC बोल्ट में हेडफ़ोन जैक मौजूद नहीं है और यह USB-C ऑडियो पर काम करेगा.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video
वैसे अभी हमने LeEco और एप्पल के फोंस में भी ऐसा ही कुछ देखा है, इन कंपनियों ने अपने फ़ोन में से हेडफ़ोन जैक को हटा दिए है. Le 2, Le मैक्स 2 और आईफ़ोन 7 और 7 प्लस में हेडफ़ोन जैक मौजूद नहीं हैं. लेनोवो ने भी ऐसा ही किया है उसने भी मोटो Z और मोटो Z फ़ोर्स में से हेडफ़ोन जैक हटा दिया है.
ऐसा लगता है कि अब स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनियों में हेडफ़ोन जैक हटाने की रेस शुरू हो गई है और अब सब अपने फोंस को बिना हेडफ़ोन जैक के पेश करना चाहते हैं.
इसे भी देखें: कूलपैड 23 सितम्बर को पेश कर सकती है एक नया स्मार्टफ़ोन, होगा 5000mAh की बैटरी से लैस
इसे भी देखें: ज़ोपो कलर F1 स्मार्टफ़ोन भारत में पेश, एंड्राइड मार्शमैलो से लैस