Gionee के अगले स्मार्टफोन M7 Plus की तस्वीरें ऑनलाइन लीक हो चुकी हैं. लीक हुई इन तस्वीरों से पता चलता है कि यह स्मार्टफोन 18:9 एस्पेक्ट रेश्यो वाली बड़ी डिस्प्ले और लेदर बैक के साथ आ सकता है. प्रसिद्ध टिपस्टर Evan Blass ने ट्विटर पर तस्वीरें पोस्ट की थी और नोट किया था कि यह 6.47 इंच की डिस्प्ले वाला डिवाइस Gionee का अब तक का सबसे बड़ी डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन होगा.
Gionee M7 की लीक हुई तस्वीर से एक बड़ी डिस्प्ले का खुलासा होता है जो काफी पतले बेज़ेल्स के साथ आएगी, लेकिन यह पूरी तरह से बेज़ेल-लेस डिस्प्ले नहीं होगी. साथ ही इस डिवाइस में डुअल रियर कैमरा सेटअप भी दिखाई दे रहा है जिसके नीचे फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है. इस स्मार्टफोन में फिजिकल होम बटन मौजूद नहीं है.
https://twitter.com/evleaks/status/925518493595918338?ref_src=twsrc%5Etfw
अभी तक M7 की कोई स्पेसिफिकेशंस लीक नहीं हुई है लेकिन कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार यह फोन Gionee M7 Power के साथ लॉन्च हो सकता है. कंपनी जल्द ही भारत में M7 Power लॉन्च कर सकती है. ऐसी अफवाहें हैं कि यह फोन 5000mAh की बैटरी से लैस होगा और यह पिछले महीने थाईलैंड में लॉन्च हुए M7 का लो-पॉवर वेरिएंट होगा.
M7 Power स्मार्टफोन में 6 इंच की IPS LCD फुल व्यू डिस्प्ले मौजूद है जो 1440 x 720 पिक्सल के फुल HD+ रेजोल्यूशन के साथ आएगी. यह स्मार्टफोन क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 435 चिपसेट, 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज से लैस है और इसके स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड द्वारा 256GB तक बढ़ाया जा सकता है.
M7 Power में 13MP का रियर कैमरा मौजूद है जो ऑटोफोकस और LED फ़्लैश के साथ आता है. इसके फ्रंट पर 8MP का कैमरा मौजूद है जो 30fps पर 1080p की वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है. इस स्मार्टफोन में एक रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है और यह कंपनी के Amigo 5.0 के साथ एंड्राइड 7.1 नूगा पर चलता है. Gionee M7 Power कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS, 3.5mm ऑडियो जैक और चार्जिंग के लिए माइक्रो USB पोर्ट सपोर्ट करता है.