Itel (आईटेल) भारत (India) में कई नए किफायती फोंस (affordable phones) को इस साल लॉन्च कर चुका है और अब डिजिट हिंदी को मिले एक नए लीक (leak) से पता चला है कि कंपनी एक नए स्मार्टफोन (smartphone) पर काम कर रही है जो बड़ी बैटरी के साथ आएगा। दिलचस्प बात यह है कि यह Itel (आईटेल) का पहला स्मार्टफोन होगा जो इस बड़ी बैटरी (big battery smartphone) के साथ आएगा। यह भी पढ़ें: पहले सभी आईफोंस का रिकॉर्ड तोड़ देगी iPhone 13 series की कीमतें
हमें मिली जानकारी के मुताबिक, यह कंपनी के स्मार्टफोन (smartphone) पोर्टफोलियो में नया एडिशन (new addition) होगा जो उच्च क्षमता वाली बैटरी (high-capacity battery), बड़ी वॉटरड्रॉप डिस्प्ले और कर्व्ड एज डिज़ाइन के साथ आएगी। अगर इमेज को देखा जाए तो लगता है कंपनी के नए फोन को किफ़ायती प्रीमियम सेगमेंट (affordable premium segment) की विजन सीरीज़ (Vision series) में पेश करेगी। यह भी पढ़ें: धमाका ऑफर: शाओमी के 5G फोन पर Rs 10000 का डिस्काउंट, जानें कैसे मिलेगा ऑफर
मौजूदा समय में अधिक जानकारी सामने नहीं आई है। सोर्स के मुताबिक यह नया फोन एक बजट स्मार्टफोन (budget smartphone) होगा जो 8MP ड्यूल रियर कैमरा से लैस होगा और सेल्फी व विडियो कॉलिंग (video calling) के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। सिक्योरिटी के लिए फोन में फिंगरप्रिंट सेन्सर (fingerprint sensor) और फेस अनलॉक (face unlock) दिया जाएगा। आगामी फोन (upcoming phone) लेटेस्ट एंडरोइड 11 OS (Android 11) पर काम करेगा और इसे 2GB रैम व 32GB स्टोरेज दिया जाएगा। यह भी पढ़ें: Pataal Lok 2 से लेकर Delhi Crime Season 2 के सीक्वल का हो रहा है इंतज़ार, जानें लेटेस्ट खबर
Itel ने हाल ही में भारत में अपना A48 स्मार्टफोन किया था। टियर-3 व उससे छोटे शहरों के मिलेनियल्स की आकांक्षाओं को पूरा करने वालाए आइटेल A48 सुपर ट्रैंडी फीचरों से लैस है जो ग्राहकों को किफायती दाम पर ऑल-राउंड अनुभव प्रदान करेगा। यह स्मार्टफोन 15-49cm (6.1 इंच) HD+ IPS वाटरड्रॉप फुल स्क्रीन डिस्प्ले से युक्त है जिससे थियेटर जैसा अनुभव प्राप्त होता है। 19ः5ः9 के आस्पैक्ट रेश्यो और 1560×720 पिक्सल रिज़ोल्यूशन से इमर्सिव और चमकदार वीडियो व्यूइंग का अनुभव मिलता है। यह भी पढ़ें: निकालना चाहते हैं PF Account से अपनी जमाराशि, UAN Number की पड़ेगी जरूरत, जानें इसके बारे में सबकुछ
नई काउंटरपॉइंट रिपोर्ट के अनुसार, आईटेल ने लगातार दो तिमाहियों, Q1 और Q2 के लिए 6k की श्रेणी में नंबर 1 स्मार्टफोन ब्रांड के रूप में अपनी स्थिति दर्ज करके एंट्री-लेवल स्मार्टफोन सेगमेंट में अपना नेतृत्व बनाया है। यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy M32 5G: 2 सितंबर को होगी सेल, जानें फोन के टॉप 5 फीचर्स