अपना ख़ास और बढ़िया स्मार्टफ़ोन और पहला स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर वाला स्मार्टफ़ोन लॉन्च करने के बाद कंपनी अब अपने एक अन्य ख़ास स्मार्टफ़ोन पर काम कर रही है.
अपना ख़ास और बढ़िया स्मार्टफ़ोन और पहला स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर वाला स्मार्टफ़ोन लॉन्च करने के बाद कंपनी अब अपने एक अन्य ख़ास स्मार्टफ़ोन पर काम कर रही है. इस स्मार्टफ़ोन के बारे में कई लीक सामने आ चुके हैं. और अब इस स्मार्टफ़ोन को एक बेंचमार्क साइट पर देखा गया है.
इस स्मार्टफोन को Le 2, Le 2 प्रो या Le मैक्स 2 नाम से जाना जा सकता है. अभी इसके सही नाम के बारे में कोई ख़ुलासा नहीं किया गया है. लेकिन शायद इस स्मार्टफ़ोन को Le 2 नाम से जाना जाएगा, ये स्मार्टफ़ोन कुछ ख़ास हार्डवेयर वर्ज़ंस के साथ आने वाला है.
जैसे इसका पहली वर्ज़न 3GB की रैम के साथ, दूसरा 4GB की रैम के साथ और इसके अलावा एक अन्य 4GB की रैम के साथ आ सकता है. और बता दें कि इसका यह मॉडल GFX बेंच डाटाबेस में देखा गया है. जाहिर है कि इस स्मार्टफ़ोन पर इस टेस्ट को रन किया गया है.
इसके अलावा स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की QHD डिस्प्ले के साथ 21MP का रियर कैमरा होने वाला है जो 4K विडियो लेने में भी सक्षम होगा. इसके अलावा इसमें 8MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी होगा. ये भी QHD विडियो लेने में सक्षम है. साथ ही इसमें 64GB की स्टोरेज होने वाली है. और यह स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर के साथ आयेगा, इसके अलावा ये बात तो तय है कि इसे एंड्राइड 6.0.1 मार्शमैलो के साथ लॉन्च किया जाएगा.