चीन ने दिए हुए नए लीक्स अनुसार, स्मार्टफोन निर्माता कंपनी LeEco जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन लाँच करनेवाली है. ये स्मार्टफोन सितंबर में लाँच होगा ऐसा कहा जा रहा है. इस स्मार्टफोन का नाम होगा Le 2s और ये स्मार्टफोन की कुछ तस्वीरें हमने इससे पहले लीक हो चुकी है, जिसमें इसका फ्रंट दिखाई दे रहा है.
साथ ही आपको बता दे की, नए लीक्स नुसार इस स्मार्टफोन बैक पैनल की तस्वीरें दिखाई गई है. जिसमें इसका बैक पैनल एँटिना डिझाईन से लैस होगा और ये डिझाईन LeEco ने आयफोन 7 से प्रेरित हो के लिया है, ऐसा दिखाई दे रहा है.
साथ ही इस लीक हुई तस्वीरों से ऐसा लग रहा है की, यह डिवाइस फुल मेटल बॉडी से लैस होगा. बैक में कैमरा की नीचें फिंगरप्रिंट स्कैनर भी होगा.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] LG G5 Review in Hindi Video
Le 2s के अन्य फीचर्स के बारे में बात करें, तो इसमें 5.5 इंच की 1080p डिस्प्ले दी गई है. साथ ही इसमें 4GB रैम और 32GB के इंटरनल स्टोरेज दिए गए है. यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर से लैस होगा. साथ इसमें 16MP चा रियर कैमरा और 8MP फ्रंट फेसिंग कैमरा होगा.
इसे भी देखें: मिज़ू ने लॉन्च की अपनी पहली स्मार्टवॉच: मिज़ू मिक्स
इसे भी देखें: यू यूनिक प्लस कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट