Lava Z60, Z70, Z80 और Z90 मिड रेंज स्मार्टफोंस मनी बैक चैलेंज के साथ हुए लॉन्च

Lava Z60, Z70, Z80 और Z90 मिड रेंज स्मार्टफोंस मनी बैक चैलेंज के साथ हुए लॉन्च
HIGHLIGHTS

Lava Z60, Z70, Z80 और Z90 मिड-रेंज एंड्राइड स्मार्टफोंस हैं, जिनकी कीमत Rs 5,500 से Rs 10,750 के बीच है. यह स्मार्टफोंस एंड्राइड 7.0 नूगा पर चलता है और यह प्रीलोडेड स्विफ्टकी कीबोर्ड के साथ आते हैं.

Lava ने भारत में Z सीरीज़ के 4 नए स्मार्टफोंस लॉन्च किए हैं. Lava का कहना है कि ये चरों फोंस देश में ही डिज़ाइन किए गए हैं. नई Z सीरीज़ के फोंस में नए कैमरा फीचर्स शामिल किए गए हैं जैसे डुअल बोकेह मॉड और डुअल कैमरा सेटअप आदि.

Lava Z60 इन चारों फोंस में से सबसे सस्ता मॉडल है. Z60 में 5 इंच की IPS डिसप्ले दी गई है जो 2.5Dकर्व्ड ग्लास के साथ आती है. यह फोन 1GB रैम और 16GB स्टोरेज से लैस है. इसके रियर पैनल पर ऑटोफोकस के साथ 5MP का कैमरा मौजूद है और इसके फ्रंट पर भी 5MP का कैमरा दिया गया है जो स्पॉटलाइट फ़्लैश के साथ आता है. यह स्मार्टफोन दोनों कैमरों में डुअल बोकेह मॉड सपोर्ट करता है, जो ऑटोमेटिकली बैकग्राउंड को ब्लर कर देता है. इस स्मार्टफोन की कीमत Rs 5,500 है.

Lava Z70 स्मार्टफोन Z60 का अपग्रेड वर्जन है. इसके रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है. इस हैंडसेट में 5 इंच की इन-सेल डिसप्ले मौजूद है और यह स्मार्टफोन 2GB रैम और16GB इंटरनल स्टोरेज से लैस है. इस फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा और 5MP का रियर कैमरा मौजूद है. इस डिवाइस की कीमत Rs 8,000 है.

Z80 मॉडल की कीमत Rs 9,000 है और इस डिवाइस में 5 इंच की IPS डिस्प्ले मौजूद है जो 2.5D कर्व्ड ग्लास के साथ आता है. यह स्मार्टफोन 3GB रैम और 16GB स्टोरेज से लैस है. इसके बैक पर 8MP का रियर कैमरा मौजूद है जो ऑटोफोकस के साथ आता है और इसके फ्रंट पर 5MP का सेल्फी कैमरा मौजूद है जो फ़्लैश के साथ आता है. यह स्मार्टफोन फ्रंट और बैक दोनों कैमरों में डुअल बोकेह मॉड सपोर्ट करता है.

Lava Z60 with dual Bokeh mode is priced at Rs 5,500

Lava Z90 इन चारों मॉडल्स में प्रीमियम है जो 5.2 इंच की HD IPS डिस्प्ले से लैस है जो2.5D कर्व्ड ग्लास के साथ आती है. यह डिवाइस 3GB रैम और 32GB स्टोरेज से लैस है. इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसके बैक पर एक 8MP का सेंसर और एक 2MP का सेंसर मौजूद है जो f/2.0 अपर्चर और फ़्लैश के साथ आता है. इसके फ्रंट पर एक 8MP का कैमरा मौजूद है जो f/2.0 अपर्चर और डेडिकेटेड फ़्लैश के साथ आता है.Z60 और Z80 की तरह Z90 भी डुअल बोकेह मॉड सपोर्ट फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है. इस स्मार्टफोन की कीमत Rs 10,750 है.

Lava International के प्रोडक्ट हेड, Gaurav Nigam ने एक बयान में कहा, Z सीरीज़ के फोंस के लॉन्च के साथ Lava ने ‘Lava मनी बैक चैलेंज’ भी ऑफर किया है. इस ऑफर के अंतर्गत ग्राहक फोन खरीदने के बाद पसंद न आने पर 30 दिन के अंदर फोन को वापिस कर के पूरा पैसा वापस ले सकते हैं. यह चैलेंज 1 अक्टूबर 2017 से 31 दिसम्बर 2017 तक के लिए ही वैध है. 

Lava Z60, Z70, Z80 और Z90 एंड्राइड 7.0 नूगा पर चलते हैं और साथ ही इसमें मल्टी-लिंगुअल टाइपिंग के लिए माइक्रोसॉफ्ट का स्विफ्टकी कीबोर्ड प्रीलोडेड है. इन स्मार्टफोंस की कीमत 5,500 से Rs 10,750 के बीच में हैं और यह फोन सभी रिटेल स्टोर्स और बढ़े ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध होंगें.

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo