लावा ने Z25 और Z10 स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं. इन स्मार्टफोन्स की कीमत Rs.18,000 और Rs.11,500 है. फिलहाल यह फोन अभी दिल्ली में कुछ स्टोर्स में उपलब्ध है. जल्द ही इन स्मार्टफोन्स को अन्य शहरों में भी उपलब्ध कराया जाएगा.
लावा Z25 में 5.5 इंच HD डिस्प्ले मौजूद है. इस डिवाइस में 1.5 ऑक्टाकोर प्रोसेसर मौजूद है. इस डिवाइस में रैम 4GB है. इस डिवाइस में 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा मौजूद है. फ्रंट कैमरा इस डिवाइस में 8 मेगापिक्सल है.
इस डिवाइस में 32GB इंटरनल स्टोरेज है. इस डिवाइस में बैटरी 3020mAh है. यह फोन स्टार OS 3.3 पर काम करता है जो एंड्रॉयड मार्शमैलो पर रन करता है. लावा Z10 इस स्मार्टफोन का टोन्ड डाउन वेरिएंट है.
लावा Z10 में 5 इंच HD डिस्प्ले मौजूद है. इस डिवाइस में 1.3 GHz क्वाडकोर प्रोसेसर है. इस डिवाइस में रैम 2GB है. इस डिवाइस में रियर कैमरा 8 मेगापिक्सल है. इस स्मार्टफोन में 5MP फ्रंट कैमरा मौजूद है. इस स्मार्टफोन में बैटरी 2620mAh है जबकि इंटरनल स्टोरेज 16GB है.