देसी स्मार्टफोन कंपनी Lava ने भारत में अपना एक नया स्मार्टफोन Yuva 3 लॉन्च कर दिया है। इस फोन को 6,799 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। फोन में दो वैरिएन्ट मिलते हैं। फोन को 4GB रैम + 4GB वर्चुअल रैम के साथ 64GB स्टॉरिज में 6,799 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। इसके अलावा फोन का 4GB+4GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल 7,299 रुपये की कीमत पर आता है।
इन दोनों ही फोन्स को आप Amazon India के माध्यम से 7 फरवरी से खरीद सकते हैं। इसके अलावा फोन्स को लावा ई-स्टोर से भी खरीदा जा सकता है, हालांकि इसके अलावा ऑफलाइन बाजार में भी आप फोन को खरीद सकते हैं, यह सेल 10 फरवरी से यहाँ उपलब्ध होने वाला है। लावा युवा 3 स्मार्टफोन को Eclipse Black, Cosmic Lavender और Galaxy White कलर में खरीदने के लिए मिलता है।
यह भी पढ़ें: Vivo Y200 5G अब और भी ज्यादा स्टॉरिज में लॉन्च, दो तगड़े फोन्स भी हो गए बेहद सस्ते!
Lava के इस फोन में आपको एक 6.5-इंच की 90Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले मिलती है। फोन में एक पंच-होल डिस्प्ले है, जो HD+ रेजोल्यूशन के साथ आती है। इस फोन में Unisoc T606 Octa-core प्रोसेसर मिलता है, इसके अलावा फोन में एक 5000mAh की बैटरी है जो 18W की फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। फोन में एक साइड-फेसिंग फिंगरप्रिन्ट सेन्सर है। फोन में UFS 2.2ROM के अलावा एक 13MP का AI ट्रिपल कैमरा सेटअप है। फोन में एक 5MP का फ्रन्ट कैमरा भी मिलता है।
फोन के बाटम में फ़ाइरिंग स्पीकर, स्टॉक एंड्रॉयड 13 और फेस अनलॉक भी मिलता है। फोन में ग्रहकोंन को 2 साल के सिक्युरिटी पैच और एंड्रॉयड 14 का भी अपडेट मिलने वाला है।
यह भी पढ़ें: दिल में खुशियां भर देगा Jio का ये सस्ता प्लान, आता है यूनीक बेनेफिट्स के साथ