लावा X38 4G स्मार्टफ़ोन पेश, 4000mAh की बैटरी से लैस

Updated on 05-Aug-2016
HIGHLIGHTS

इसमें 4000mAh की बैटरी मौजूद है. यह फ़ोन 4G LTE के साथ ही VoLTE के साथ पेश किया गया है.

मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी लावा ने बाज़ार में अपना नया फ़ोन X38 4G पेश किया है. इसकी कीमत Rs. 7,399 रखी गई है. यह फ़ोन कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है. इस फ़ोन की सबसे खास बात है कि, इसमें 4000mAh की बैटरी मौजूद है. यह फ़ोन 4G LTE के साथ ही VoLTE के साथ पेश किया गया है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] The most bizarre Nokia phone designs ever (Hindi) Video

इसके साथ ही लावा X38 4G स्मार्टफ़ोन में 5-इंच की डिस्प्ले मौजूद है, इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 720 पिक्सल है. इसमें 1GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर और 1GB की रैम मौजूद है. इसमें 8GB की स्टोरेज भी मौजूद है. स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है. यह एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है. 

इसके साथ ही इस फ़ोन में 2 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है, फ्रंट कैमरे के साथ LED फ़्लैश दी गई है. साथ ही यह 8 मेगापिक्सल के रियर कैमरा के साथ आता है. इसमें ड्यूल सिम स्लॉट भी मौजूद है. इसका साइज़ 155 x 71.8 x 8.9 mm और वजन 162 ग्राम है.

इसे भी देखें: वनप्लस बना रही है वनप्लस 3 का मिनी वर्जन?

इसे भी देखें: LeEco ने भारत में लॉन्च किये अपने तीन नए 4K UHD टीवी, कीमत Rs. 59,790 से शुरू

Connect On :