लावा V2S स्मार्टफोन पेश, कीमत Rs. 7,899

लावा V2S स्मार्टफोन पेश, कीमत Rs. 7,899
HIGHLIGHTS

यह फ़ोन 1GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर और 2GB की रैम से लैस है. इस फ़ोन में 8GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 32GB तक बढ़ाया जा सकता है.

मोबाइल निर्माता कंपनी लावा का नया स्मार्टफ़ोन V2S एक ऑनलाइन रिटेलर साइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. साइट पर इसे Rs. 7,899 की कीमत के साथ लिस्ट किया गया है. यह हैंडसेट ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेज़न इंडिया पर आइसी व्हाइट कलर में उपलब्ध है. हालाँकि अभी तक लावा ने अपने इस नए फ़ोन को आधिकारिक तौर पर लॉन्च नहीं किया है.

अगर लावा V2S स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5-इंच की HD IPS डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल है. इस डिस्प्ले की पिक्सल डेनसिटी 294ppi है. यह फ़ोन 1GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर और 2GB की रैम से लैस है. इस फ़ोन में 8GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 32GB तक बढ़ाया जा सकता है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Asus Zenfone Zoom Review in Hindi Video

इसके साथ ही लावा V2S स्मार्टफोन में LED फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, वहीँ इसमें ड्यूल-LED फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा भी मौजूद है. इसमें 4G कनेक्टिविटी और भारतीय LTE बैंड सपोर्ट भी मौजूद है.

लावा V2S स्मार्टफोन में 2500mAh की बैटरी मौजूद है. लावा V2S का डाइमेंशन 141.6×70.8x8mm मिलीमीटर और वजन 129 ग्राम है. एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलने वाले लावा V2S को लेकर दावा किया गया है कि इसे एंड्रॉयड V6.0 मार्शमैलो पर अपग्रेड किया जा सकता है.

इसे भी देखें: SanDisk ने लॉन्च की 200GB की कनेक्ट वायरलेस स्टिक, कीमत Rs. 9,990

इसे भी देखें: iPhone SE इवेंट: भारत के एप्पल फैंस ऐसे देख सकते हैं लाइव इवेंट

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo