Lava ने ‘डिजाइन इन इंडिया’ पहल के तहत सिर्फ Rs. 1499 में पेश किया फ़ोन

Lava ने ‘डिजाइन इन इंडिया’ पहल के तहत सिर्फ Rs. 1499 में पेश किया फ़ोन
HIGHLIGHTS

कंपनी अक्टूबर, 2018 तक पहले 'डिज़ाइन इन इंडिया' स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है.

भारतीय बहुराष्ट्रीय कंपनी लावा इंटरनेशनल लिमिटेड ने भारत की पहली 'डिजाइन इन इंडिया' पहल की शुरूआत की, जिसके तहत भारत का पहला 'डिज़ाइन इन इंडिया' फोन का अनावरण किया गया. अमेज़न के ग्रेट इंडियन सेल में इन डिवाइसेस पर मिल रही है छूट

भारत में 'डिजाइन इन इंडिया' पहल को नई दिल्ली में कानून एवं न्याय मंत्री और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद द्वारा लॉन्च किया गया. डिज़ाइन का अनावरण करते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा कि, "सरकार ने भारत को इलेक्ट्रॉनिक्स का एक वैश्विक केंद्र बनाने की प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिए नीतियों और संरचनाएं बनाई हैं, जिससे पिछले 3 सालों में 108 मोबाइल मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट की स्थापना हुई है. 'डिज़ाइन इन इंडिया'  इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और मैं लावा को इस पहल को आगे बढ़ाने के लिए नेतृत्व करने पर बधाई देता हूं."

इस कैटेगरी में 1499 रुपये की कीमत में PRIME X सबसे पतला(स्लीम) फोन है, फोन की बैटरी काफी खास है, जो  17 दिनों की स्टैंडबाय टाइम के साथ आएगी. इसमें सर्वश्रेष्ठ-इन-क्लास ऑडियो है, जो इसके उपयोगकर्ताओं को एक इमर्सिव ऑडियो परफॉर्मेंस प्रदान करता है. फोन 2 साल की रिप्लेसमेंट वारंटी के साथ आता है.

2016 में, लावा ने भारतीय डिजाइनरों और इंजीनियरों की एक बड़ी टीम के साथ भारत के नोएडा में अपना डिजाइन केंद्र स्थापित किया था. डिजाइन टीम ने औद्योगिक, मैकेनिकल, हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर डिजाइन पर कंपनी की चीनी टीम द्वारा प्रशिक्षण और निर्देशन लेने के लिये लगभग एक साल चीन में रही.चीन में लावा का एक बड़ा रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर हैं, जहां 700 से ज्यादा इंजीनियर की टीम है.

कंपनी अक्टूबर, 2018 तक पहले 'डिज़ाइन इन इंडिया' स्मार्टफोन को लॉन्च करने की योजना बना रही है. इसके अलावा, कंपनी 2021 तक भारत में लावा मोबाइल की सभी रेंज के डिजाइन और मैन्यूफैक्चरिंग के लिए काम कर रही है.

Arunima
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo