लावा टू-इन-वन ट्विनपैड लॉन्च, विंडोज 10 से लैस

लावा टू-इन-वन ट्विनपैड लॉन्च, विंडोज 10 से लैस
HIGHLIGHTS

इसमें 10.1-इंच की WXGA IPS डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1280x800 पिक्सल है. इस डिवाइस में दोनों तरफ स्क्रीन है, जिसे जरूरत के हिसाब से आगे और पीछे किया जा सकता है.

मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी लावा ने बाज़ार में अपना नया टू-इन-वन लैपटप-टैबलेट ट्विनपैड पेश किया है. कंपनी ने इसकी कीमत Rs. 15,999 रखी है. सिंगल सिम सपोर्ट से लैस ये डिवाइस विंडोज 10 पर चलती है. ट्विनपैड देशभर में रिटेल स्टोर, मल्टी ब्रांड आउटलेट और ऑनलाइन शोपिंग वेबसाइट पर उपलब्ध होगा.

अगर लावा ट्विनपैड के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 10.1-इंच की WXGA IPS डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1280×800 पिक्सल है. इस डिवाइस में दोनों तरफ स्क्रीन है, जिसे जरूरत के हिसाब से आगे और पीछे किया जा सकता है. इस टू-इन-वन टैबलेट में अलग से अटैच करने वाला कीबोर्ड और एक स्टायलस साथ में आता है.

इसके साथ ही लावा ट्विनपैड में 1.3GHz क्वाड-कोर इंटेल प्रोसेसर और 2GB की रैम दी गई है. यह डिवाइस 32GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 64GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसमें 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का ही फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है. इसमें 7400mAh की बैटरी दी गई है.

कनेक्टिविटी के लिए इस हाइब्रिड टैबलेट में 3G, वाई-फाई, GPS, ब्लूटूथ V4.0 और दो माइक्रो-USB स्लॉट दिये गए हैं. यह सिल्वर कलर में उपलब्ध होगा.

इसे भी देखें: LG G5 स्मार्टफोन भारत में जल्द होगा लॉन्च

इसे भी देखें: रिलायंस जिओ ने लॉन्च किये अपने दो 4G सपोर्ट वाले स्मार्टफोंस, कीमत Rs. 6 हजार से शुरू

इमेज सोर्स

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo