लावा आज लॉन्च करेगा अपना एंड्राइड वन स्मार्टफ़ोन पिक्सेल V1, कीमत हो सकती है Rs. 11,349.
लावा आज अपना एंड्राइड वन स्मार्टफ़ोन पिक्सेल V1 लॉन्च करेगा. लावा उन कुछ सदस्यों में से एक है जिन्होंने सेकंड जेन स्मार्टफोंस का निर्माण किया है. इस नए स्मार्टफ़ोन को लावा आज दिल्ली में होने वाले एक इवेंट में लॉन्च करेगा. इस स्मार्टफ़ोन को सबसे पहले मायस्मार्टप्राइस नामक एक वेबसाइट पर देखा गया था.
लावा के इस नए एंड्राइड स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की 720p डिस्प्ले के साथ असाही के ड्रैगन ट्रेल ग्लास से सुरक्षित किया गया है. और इस स्मार्टफ़ोन की डिस्प्ले की डेंसिटी 267ppi से लैस है. स्मार्टफ़ोन में 1.3GHz क्वाड-कोर CPU के साथ 2GB रैम को कपल किया गया है. इसे आप 32GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं.
फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफ़ोन में 13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा BSI सेंसर f/2.0 अपर्चर और LED फ़्लैश के साथ दिया गया है, यह कैमरा शानदार तस्वीरें लेने में सक्षम है. इसके अलावा इसमें 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया है. यह कैमरा 4-एलिमेंट लेंस के साथ दिया हुआ है. यह एंड्राइड के नए वर्ज़न 5.1.1 लोलीपॉप पर चलता है. और इस स्मार्टफ़ोन में आने वाले सभी एंड्राइड अपडेट को अपडेट किया जा सकता है. अगर इस स्मार्टफ़ोन के कनेक्टिविटी ऑप्शन्स की बात करें तो इस स्मार्टफ़ोन में वाई-फाई और ड्यूल सिम सपोर्ट के साथ 3G भी है. स्मार्टफ़ोन 2650mAh क्षमता की बड़ी बैटरी दी गई है. यह आज लगभग Rs. 11,349 लगभग (177 डॉलर) में लॉन्च किया जा सकता है.