हमने देखा है कि अभी हाल ही में माइक्रोमैक्स ने देश में अपनी अहम पकड़ बना ली है। कुछ ही समय पहले कंपनी ने अपने दो नए स्मार्टफोंस को भी बाजार में उतारा है जो Realme और Xiaomi के कई फोंस को टक्कर देने में सक्षम हैं। इसके अलावा अब सामने आ रहा है कि Lava भी देश में अपनी कमबैक कर रही है। हालाँकि अभी दो दिन पहले ही लावा ने बाजार में एक प्रोडक्ट को उतारा है। इसके अलावा ऐसा भी सामने आ रहा है कि आने वाले समय में यानी 7 जनवरी को भी कंपनी की ओर से एक नए स्मार्टफोन को इंडिया के बाजार में लॉन्च किया जा सकता है।
लावा ने ट्विटर का सहारा लेते हुए इस नए लॉन्च को लेकर एक शोर्ट टीज़र विडियो भी साझा किया है, यहाँ आप इस ट्विट को देख सकते हैं:
https://twitter.com/LavaMobile/status/1343415267552980993?ref_src=twsrc%5Etfw
अगर हम कुछ नई रिपोर्ट्स पर ध्यान दें तो आपको बता देते है कि Lava इंडिया के बाजार में चार नए स्मार्टफोंस को लॉन्च करने वाली है। इसके अलावा आपको यह भी बता देते है कि इन फोंस को कंपनी ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही जगह से सेल करने वाली है।
अगर हम इस नए मोबाइल फोन की चर्चा करें तो ऐसा सामने आ रहा है कि नए Lava मोबाइल फोंस को इंडिया के बाजार में Rs 5000-Rs 15000 के बीच लॉन्च किया जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो यह कहना गलत नहीं होगा कि इंडियन स्मार्टफोन मार्किट में जल्द ही चीनी स्मार्टफोंस को कंपनियों को कड़ी टक्कर देने के लिए लावा कुछ नया और अनोखा पेश करने वाली है, साथ ही स्मार्टफोंस की एक नई परिभाषा भी सभी के सामने आने वाली है। कुलमिलाकर ऐसा कहा जा सकता है कि Lava चीनी स्मार्टफोंस को कड़ी टक्कर देने के लिए इन फोंस को लाएगी।
गौरतलब हो कि, Lava ने भारत में नया एंट्री-लेवल Be U स्मार्टफोन लॉन्च किया है जो ड्यूल कैमरा, एंडरोइड गो एडिशन और बड़ी बैटरी से लैस है। Lava का कहना है कि डिवाइस को औरतों की ज़रूरत को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है और इन-बिल्ट सेफ्टी ऐप से लैस है। BeU को पिंक बैक कवर दीया गया है और इसे क्रिस्टल स्टडेड कैमरा मॉड्यूल और फ्लोरल स्पीकर ग्रिल दिए गए हैं।
Lava Be U के 2GB+32GB मॉडल की कीमत Rs 6,888 रखी गई है और यह कंपनी की आधिकारिक वैबसाइट लिस्टेड है। फोन को अगले हफ्ते से ऑफलाइन और ऑनलाइन स्टोर्स पर सेल किया जाएगा।
https://twitter.com/LavaMobile/status/1341307813528621067?ref_src=twsrc%5Etfw
Lava Be U में 6.08 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है और इसका रेज़ोल्यूशन 1560 x 720 पिक्सल है और यह 2.5D कर्व्ड ग्लास से लैस है और इसके फ्रंट पर U-शेप्ड नौच दिया गया है जिसमें सेल्फी कैमरा मिलता है। फोन को प्लास्टिक से बनाया गया है और इसकी थिकनेस 9.82 mm है और वज़न 175.8 ग्राम है और यह सिंगल रोज़ पिंक कलर में आया है। फोन Unisoc ओक्टा-कोर प्रॉसेसर द्वारा संचालित है और 1.6GHz पर क्लोक्ड है और इसे 2GB रैम और 32GB स्टोरेज से पेयर किया गया है। डिवाइस के स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन Android 10 Go Edition पर काम करता है।
Lava Be U को ड्यूल कैमरा सेटअप से लैस है जिसमें 13MP का प्राइमरी कैमरा है और इसका अपर्चर f/1.85 है। दूसरा कैमरा 2MP का दूसरा कैमरा है जिसे LED फ्लैश का साथ दिया गया है। फोन के फ्रंट पर 8MP सेल्फी कैमरा दिया गया है जो स्क्रीन फ्लैश, ब्यूटी मोड से लैस है। कैमरा 1080P विडियो रिकॉर्ड कर सकता है जिसमें HDR मोड, टाइम-लेप्स, स्लो मोशन, AR स्टिकर आदि फीचर्स दिए गए हैं। फोन ड्यूल सिम सपोर्ट करता है और यह 4,060mAh बैटरी से लैस है। यह 16 घंटे का टॉकटाइम ऑफर करती है। फोन के साथ आया चार्जर 3 घंटे में 0 से 100% तक फोन चार्ज कर सकता है।
नोट: फीचर्ड इमेज काल्पनिक है!