लॉन्च से पहले पता चले Lava Storm, Lava Storm Pro के स्पेक्स, 4G और 5G वेरिएन्ट में आ सकती है सीरीज
Lava Storm, Lava Storm Pro जल्द होंगे लॉन्च
Lava Storm Pro होगा बजट 5जी फोन
एंट्री-लेवल Lava Storm स्मार्टफोन एक 4 जी फोन हो सकता है जो एंट्री-लेवल स्पेक्स ऑफर करेगा
भारतीय स्मार्टफोन कंपनी Lava पिछले कुछ समय में नए फोंस पेश कर चुका है। हाल ही में हुए India Mobile Congress 2022 के दौरान ब्रांड ने आगामी बजट 5G फोन Lava Blaze 5G को पेश कर चुका है जिसे यूनियन इन्फॉर्मेशन IT मिनिस्टर Ashwini Vaishnaw ने शोकेस किया था। अब, Pricebaba की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी नए पोर्टफोलियो में स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाला है जिसका नाम Lava Storm होगा और इसे अगले हफ्ते पेश किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: WhatsApp ने कुछ बीटा टेस्टर्स को दिया बड़ा तोहफा, अब ग्रुप में जुड़ सकते हैं 1,024 लोग, देखें रिपोर्ट
Pricebaba की रिपोर्ट के मुताबिक, ऐसा हो सकता है कि Lava Storm series केवल 5G सीरीज न हो बल्कि इसे 4G और 5G दोनों वेरिएन्ट में पेश किया जा सकता है। एंट्री-लेवल Lava Storm स्मार्टफोन एक 4 जी फोन हो सकता है जो एंट्री-लेवल स्पेक्स ऑफर करेगा। इसी बीच, इसे Lava Storm Pro 5G का साथ दिया जा सकता है जो लावा का नया बजट 5 जी फोन होगा।
Lava Blaze एक बजट 5G डिवाइस की तरह आ सकता है और इसकी कीमत Rs 10,000 के अंदर हो सकती है। हालांकि, Blaze 5G की कीमतें जल्द सामने आ सकती हैं और इसे आगामी दिवाली वीकेन्ड पर सेल के लिए लाया जा सकता है। Storm Pro 5G को कुछ हफ्तों बाद लॉन्च किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: OPPO Reno 9 कैमरा एरे डिजाइन से मिले कुछ बदलावों के संकेत
स्पेक्स की बात करें तो Lava Storm series मीडियाटेक चिपसेट द्वारा संचालित है और इसे 50MP प्राइमरी कैमरा का साथ दिया गया है। प्रो वेरिएन्ट को 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा जबकि स्टैन्डर्ड मॉडल को 18W चार्जिंग का साथ दिया जाएगा। हालांकि अभी फोन के अन्य फीचर्स की कोई जानकारी नहीं मिली है। Lava ने अपने Agni 5G फोन को Rs 17,999 में पेश किया था।