लावा ने भारत में पिक्सेल V2 लॉन्च किया है. इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है.
मोबाइल निर्माता कंपनी लावा ने भारतीय बाज़ार में अपना नया फ़ोन पिक्सेल V2 लॉन्च किया है. भारतीय बाज़ार में इसकी कीमतRs. 10,399 रखी गई है.
लावा पिक्सेल V2 में 5-इंच की HD IPS डिस्प्ले दी गई है, जो की स्क्रैच रेसिस्टेंट ड्रैगन ट्रेल ग्लास से सुरक्षित है. यह फ़ोन 64-बिट क्वैड-कोर प्रोसेसर और 2GB रैम से लैस है. लावा पिक्सेल V2 एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. इसमें 16GBकी इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रो SD कार्ड की मदद से 32GB तक बढ़ाया जा सकता है.
लावा पिक्सेल V2 में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, जो की 5P लार्जन लेंस ब्लू ग्लास फ़िल्टर से लैस है और कम रोशनी में भी बहुत ही साफ़ तस्वीरें खीचता है. इसके साथ ही इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है.
लावा पिक्सेल V2 में 2500mAh की बैटरी दी गई है और इसका वजन 128 ग्राम है. यह फ़ोन 4G को भी सपोर्ट करता है.