लावा के ये दोनों स्मार्टफोन एंड्रॉयड मार्शमेलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर कॉम करते हैं.
मोबाइल निर्माता कंपनी लावा (Lava) ने दो नए बजट स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं. भारत में लावा A73 की कीमत 5,149 रखी गई है जबकि लावा (Lava) x28 प्लस की कीमत 7,199 रुपए है. ये दोनों फोन कंपनी की वेबसाइट पर लिस्टेड हैं. हालांकि ये फोन अभी खरीदारी के लिए उपलब्ध नहीं है. 4G VoLTE, 3GB रैम, 4100mAh बैटरी से लैस शाओमी का ये स्मार्टफ़ोन कल हो सकता है आपका…
लावा A73 में 5 इंच (800X480p) डिस्प्ले है. इस डिवाइस में 1.2GHz क्वाड कोर प्रोसेसर है.इस डिवाइस में 1GB रैम और 8GB इंटरनल स्टोरेज है जिसे 32GB तक बढ़ाया जा सकता है. इस डिवाइस में बैटरी 2200mAh है. इस डिवाइस में 5 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल ही फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसके अलावा यह फोन डुअल सिम 2G/3G, WiFi (802.11 b/g/n), GPS/AGPS, Bluetooth 2.1 और माइक्रो यूएसबी पोर्ट उपलब्ध है.
वहीं लावा x28 प्लस में 5.5 इंच डिस्प्ले है जिसमें 720 x 1280p रिजल्यूशन है. रैम इस डिवाइस में भी 1GB ही दी गई है. इस हैंडसेट में 1.3GHz क्वाड कोर प्रोसेसर है. इस डिवाइस में इंटरनल स्टोरेज 8GB ही दी गई है जिसे 32GB तक बढ़ाया जा सकता है. X28 प्ल्स में रियर कैमरा 8 और फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल है. दोनों ही कैमरे LED फ्लैश से लैस हैं. कनेक्टिविटी के लिए 4G VoLTE, WiFi 802.11 b/g/n, Bluetooth 4.0, GPS, micro USB 2.0 port मौजूद है.