4-इंच की डिस्प्ले और 3G सपोर्ट के साथ लावा का नया स्मार्टफ़ोन लॉन्च हुआ, इसकी कीमत Rs. 3,399 है. इसके साथ ही हैं कुछ बढ़िया फीचर्स.
लावा ने अपनी फ्लेयर सीरीज़ के स्मार्टफोन से एंट्री-लेवल सेगमेंट में अपनी पहुँच बनाने के लिए अपना नया स्मार्टफ़ोन फ्लेयर P1 लॉन्च किया है. इसके साथ साथ यह भी कहा जा सकता है कि यह पहली बार स्मार्टफ़ोन का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए सबसे बढ़िया स्मार्टफोन साबित हो सकता है इसकी कीमत महज़ Rs. 3,399 है.
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लावा का यह नया स्मार्टफ़ोन फ्लेयर P1 ड्यूल-सिम होने के साथ साथ 4-इंच की WVGA TFT डिस्प्ले से भी लैस है. इसकी रेजोल्यूशन की अगर बात करें तो 480×800 पिक्सेल के साथ आपको इसमें 16 मिलियन कलर्स भी मिल रहे हैं. इसके साथ ही आपको बता दें कि यह बजट स्मार्टफ़ोन 1GHz सिंगल-कोर प्रोसेसर पर काम करता है. इसके साथ साथ यह माली 400 ग्राफ़िक्स इंजन के साथ एंड्राइड किटकैट 4.4 पर चलता है. इसकी इंटरनल मेमोरी की अगर बात करें तो इसमें 2GB इंटरनल स्टोरेज है जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से लगभग 32GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं. इसके साथ ही इसकी 256MB रैम के साथ इससे ज्यादा कुछ एक्स्पेक्ट नहीं कर सकते हैं, मल्टीटास्किंग में इसके द्वारा थोड़ी समस्याएं आने वाली हैं. पर बेसिक इस्तेमाल के लिए यह बढ़िया है. इसके रियर कैमरा की बात करें तो यह 2 मेगापिक्सेल का है, और अगर इसके फ्रंट फेसिंग कैमरा पर नज़र डालें तो आपको इस स्मार्टफ़ोन में VGA फ्रंट कैमरा मिल रहा है. इसके साथ साथ यह स्मार्टफ़ोन 3G सपोर्ट में भी सक्षम है. और इसके साथ आपको 1400mAh की बैटरी मिल रही है.
हालाँकि आप इसपर ज्यादा काम नहीं कर सकते हैं और न ही मल्टीटास्किंग के लिए यह बढ़िया है पर लावा ने इसे बेसिक तौर पर इस्तेमाल करने वाले लोगों को ध्यान में रखकर बनाया है. इसके साथ साथ आप इसमें हलके ऐप्स आसानी से चला सकते हैं.