इसमें 1GHz क्वाडकोर प्रोसेसर और 3GB की रैम दी गई है. यह स्मार्टफ़ोन 16GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 32GB तक बढ़ाया जा सकता है.
मोबाइल निर्माता कंपनी लावा ने अपना नया स्मार्टफ़ोन X10 बाज़ार में पेश किया है. कंपनी ने इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 11,500 रखी है. यह स्मार्टफ़ोन ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध होगा. कंपनी ने अपने इस स्मार्टफ़ोन को अभी हाल ही में अपनी आधिकारिक साइट पर लिस्ट किया था.
अगर इस स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5-इंच की HD IPS डिस्प्ले दी गई है. यह डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास 3 से कोटेड है. इसके साथ ही इसमें 1GHz क्वाडकोर प्रोसेसर और 3GB की रैम दी गई है. यह स्मार्टफ़ोन 16GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 32GB तक बढ़ाया जा सकता है.
इस स्मार्टफ़ोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. फ्रंट कैमरे में 84 डिग्री वाइड एंगल लैंस दिए गए हैं जिसके माध्यम से किसी भी प्रकार की रोशनी में इमेज क्लिक की जा सकती है. इसमें 2,900mAh की बैटरी दी गई है. यह एंडरॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम 5.1 लॉलीपॉप पर चलता है.
कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफ़ोन में 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, GPS, OTG और 3G फीचर्स दिए गए हैं. यह फोन आइस व्हाइट और रॉयल ब्लैक रंग में उपलब्ध होगा.