लावा ने अपने स्मार्टफोंस की लम्बी फ़ेहरिस्त में एक नया स्मार्टफ़ोन जोड़ लिया है. बता दें कि कंपनी ने अपना नया बजट स्मार्टफ़ोन आइरिस फ्यूल F1 मिनी लॉन्च किया है. इस स्मार्टफ़ोन को कंपनी की वेबसाइट पर देखा गया है. और कहा जा रहा है कि यह स्मार्टफ़ोन जल्द ही मिलना भी शुरू हो जाएगा. लेकिन इसकी उपलब्धता को लेकर लावा ने कुछ भी नहीं कहा है.
अगर स्मार्टफ़ोन में मौजदू स्पेसिफ़िकेशन्स और फीचर्स पर ध्यान दें तो स्मार्टफ़ोन में 4-इंच की WVGA 800×480 पिक्सेल की बढ़िया डिस्प्ले दी गई है. इसके साथ ही इसमें आपको 1GHz सिंगल कोर प्रोसेसर दिया गया है. इसके साथ ही स्मार्टफ़ोन में आपको 512MB की बढ़िया रैम भी मिल रही है. साथ ही बता दें कि स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 4.4.2 किटकैट पर काम करता है.
स्मार्टफ़ोन में आपको 8GB की इंटरनल स्टोरेज मिल रही है. जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 32GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं. स्मार्टफ़ोन में आपको 2000mAh क्षमता की बड़ी बैटरी भी मिल रही है जो कंपनी के अनुसार 19 घंटे का टॉक टाइम और 157 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देती है. इसके साथ ही बता दें कि यह 3G नेटवर्क पर 9 घंटे का टॉक टाइम देती है.
फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफ़ोन में 5 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा LED फ़्लैश के साथ और साथ ही इसमें आपको पैनोरमा और HDR के कैमरा फीचर भी मिल रहे हैं. इस स्मार्टफ़ोन में आपको VGA फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है.
अगर स्मार्टफ़ोन में दिए गए कनेक्टिविटी ऑप्शन्स की बात करें तो स्मार्टफ़ोन में ड्यूल-सिम सपोर्ट के साथ 3G, वाई-फाई 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 2.0, GPS और 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है.
इससे पहले कंपनी ने अपना लावा पिक्सेल V2 लॉन्च किया था. भारतीय बाज़ार में इसकी कीमत Rs. 10,399 रखी गई है. लावा पिक्सेल V2 में 5-इंच की HD IPS डिस्प्ले दी गई है, जो की स्क्रैच रेसिस्टेंट ड्रैगन ट्रेल ग्लास से सुरक्षित है. यह फ़ोन 64-बिट क्वैड-कोर प्रोसेसर और 2GB रैम से लैस है. लावा पिक्सेल V2 एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. इसमें 16GBकी इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रो SD कार्ड की मदद से 32GB तक बढ़ाया जा सकता है. ज्यादा जानें यहाँ.