यह स्मार्टफ़ोन 1.3GHz क्वाडकोर प्रोसेसर और 3GB रैम से लैस है. इसके साथ ही इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है.
मोबाइल निर्माता कंपनी लावा ने भारत में अपना नया स्मार्टफ़ोन आइरिस X10 लॉन्च किया है. कंपनी ने इसकी कीमत Rs. 10,990 रखी है. फ़िलहाल इसे एक ऑनलाइन शोपिंग साइट पर भी लिस्ट किया गया है. हालांकि फिलहाल यह खरीदारी के लिए उपलब्ध नहीं है. यह स्मार्टफ़ोन ऑनलाइन शोपिंग साइट होमशॉप 18 से ख़रीदा जा सकता है.
अगर इस स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो लावा आइरिस X10 स्मार्टफ़ोन में 5-इंच की HD डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल है. फोन की स्क्रीन IPS तकनीक से लैस है. यह स्मार्टफ़ोन 1.3GHz क्वाडकोर प्रोसेसर और 3GB रैम से लैस है. इसके साथ ही इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है.
इसके साथ ही इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है. यह एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम 5.1 लोलीपॉप पर चलता है. इसमें 2,900mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी 15घंटे टॉकटाइम और 849.2 घंटे स्टैंडबाई टाइम का दावा करती है.
कनेक्टिविटी के लिए फोन में 3G, वाई-फाई और ब्लूटूथ उपलब्ध है. इसके साथ ही 4G और GPS सपोर्ट भी मिलेगा. यह एक ड्यूल सिम स्मार्टफ़ोन है.