3000mAh की बैटरी के साथ लावा आईरिस फ्यूल F2 लॉन्च, कीमत Rs. 4,444
लावा ने अपना नया स्मार्टफ़ोन पेश किया है, लावा आईरिस फ्यूल F2 स्मार्टफ़ोन 5-इंच की डिस्प्ले और 3000mAh क्षमता की बैटरी से लैस है. इस स्मार्टफ़ोन की कीमत महज़ Rs. 4,444 तय की गई है.
लावा ने अपने फ्यूल F1 स्मार्टफ़ोन का नया वैरिएंट लॉन्च किया है, लावा आईरिस फ्यूल F2 की कीमत Rs. 4,444 है और यह खरीदने के लिए एक ई-कॉमर्स वेबसाइट पर भी उपलब्ध है लेकिन कंपनी की ओर से इसे अभी आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया जाना बाकी है. यहाँ यह बताना बहुत जरुरी है कि इससे पहले कंपनी ने अपना इसी स्मार्टफ़ोन का पिछला वर्ज़न लावा फ्यूल F1 लॉन्च किया था, जिसकी कीमत Rs. 8,700 रखी गई थी और इस स्मार्टफ़ोन को पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च किया गया था.
स्मार्टफ़ोन ड्यूल-सिम और ड्यूल-स्टैंड बाय सपोर्ट करता है, लावा आईरिस फ्यूल F2 एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप पर चलने वाला स्मार्टफ़ोन है इसके साथ ही इसमें 5-इंच की FWVGA 480×854 पिक्सेल रेजोल्यूशन की डिस्प्ले दी गई है जिसकी पिक्सेल डेंसिटी 196ppi है. स्मार्टफ़ोन में क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है जो 1.3GHz की स्पीड देता है. साथ ही इसमें 512MB की रैम भी मौजूद है.
लावा आईरिस फ्यूल F2 स्मार्टफ़ोन में 8GB की इंटरनल स्टोरेज मिल रही है जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 32GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं. फ़ोन में 5 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा LED फ़्लैश के साथ दिया गया है साथ ही इसमें 0.3 मेगापिक्सेल का VGA फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मिल रहा है. फ़ोन के कनेक्टिविटी ऑप्शन्स की अगर बात करें तो स्मार्टफ़ोन में 3G, वाई-फाई 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 2.1, FM रेडियो, GPS और माइक्रो-USB सपोर्ट दिया गया है. फ़ोन में 3000mAh क्षमता की बढ़िया बैटरी दी गई है, और अगर इस स्मार्टफ़ोन की सबसे बढ़िया बात देखें तो इसकी कीमत ही इसकी सबसे ख़ास USP है. बैटरी की अगर बात करें तो कंपनी के अनुसार बैटरी 15.5 घंटे का टॉक टाइम (3G नेटवर्क पर) और 300 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देने में सक्षम है.
इसे भी देखें: एप्पल का आईफ़ोन 5Se स्मार्टफ़ोन एक अनबॉक्स्ड फोटो में लीक
इसे भी देखें: मिज़ू प्रो 6 स्मार्टफ़ोन में होगी 3D टच डिस्प्ले
कंपनी ने इससे पहले अपना फ्यूल F1 लॉन्च किया था, इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 8,700 तय की गई थी. अगर इस स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5-इंच की FWVGA IPS डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 480×854 पिक्सल है. इस डिस्प्ले की पिक्सल डेनसिटी 196ppi है. इसके साथ ही यह स्मार्टफ़ोन 1.3GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर और 2GB रैम से लैस है. इस स्मार्टफ़ोन में 8GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 32GB तक बढ़ाया जा सकता है.
इसके अलावा इस स्मार्टफ़ोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. यह स्मार्टफ़ोन एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. यह स्मार्टफ़ोन 4000mAh की बैटरी से लैस है.
हैंडसेट का डाइमेंशन 141x72x9.5mm है और वज़न 148 ग्राम. कनेक्टिविटी की बात करें तो यह 3G(HSPA+), वाई-फाई 802.11 B/G/N, ब्लूटूथ 4.0, माइक्रो-USB 2.0, GPS/A-GPS और 3.5mm के ऑडियो जैक से लैस होगा. स्मार्टफ़ोन एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर से लैस होगा.
इसे भी देखें: अगले महीने भारत में लॉन्च होगा शाओमी Mi5 स्मार्टफ़ोन
इसे भी देखें: इंटेक्स की नई पेशकश, महज़ Rs. 4 हजार की कीमत में लॉन्च किया इंटेक्स क्लाउड ब्रीज़ स्मार्टफ़ोन