लावा आइरिस एटम और आइरिस एटम 3 स्मार्टफोन लॉन्च

Updated on 30-Dec-2015
HIGHLIGHTS

दोनों स्मार्टफोंस में स्मार्ट जेस्चर कंट्रोल फीचर के अलावा डब्ल्यू-ब्राउजर, एम-म्यूजिक, वी-वीडियो प्लेयर और जेड-रेडियो जैसे फीचर्स दिए गए हैं. दोनों ही फोन काले व सफेद रंग में उपलब्ध हैं. यह ऑफलाइन के साथ ही ऑनलाइन भी उपलब्ध हैं.

मोबाइल निर्माता कंपनी लावा ने बाज़ार में अपने दो नए स्मार्टफोंस आइरिस एटम और आइरिस एटम 3 को पेश किया है. कंपनी ने आइरिस एटॉम की कीमत Rs. 4,249 और आइरिस एटॉम 3 की कीमत Rs. 4,899 रखी है.

अगर लावा आइरिस एटम स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 4-इंच की डिस्प्ले मौजूद है, जिसका रेजोल्यूशन 800×480 पिक्सल है. यह स्मार्टफ़ोन 1.3GHz क्वाडकोर प्रोसेसर और 512MB की रैम से लैस है. इसमें 8GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 32GB तक बढ़ाया जा सकता है.

इसके साथ ही इसमें 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है. यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम 5.1 लोलीपॉप पर काम करता है. कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफ़ोन में 3G, ब्लूटूथ, वाई-फाई और USB फीचर्स दिए गए हैं. इस स्मार्टफ़ोन में 1,550mAh की बैटरी मौजूद है.

वहीँ अगर बात करें लावा आइरिस एटम 3 स्मार्टफ़ोन के फीचर्स की तो इसमें 5-इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 854×480 पिक्सल है. यह स्मार्टफ़ोन 1.3GHz क्वाडकोर प्रोसेसर और 512MB की रैम से लैस है. इसमें 8GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 32GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसके साथ ही इसमें 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है. यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम 5.1 लोलीपॉप पर काम करता है. कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफ़ोन में 3G, ब्लूटूथ, वाई-फाई और USB फीचर्स दिए गए हैं. इस स्मार्टफ़ोन में 2,000mAh की बैटरी मौजूद है.

दोनों स्मार्टफोंस में स्मार्ट जेस्चर कंट्रोल फीचर के अलावा डब्ल्यू-ब्राउजर, एम-म्यूजिक, वी-वीडियो प्लेयर और जेड-रेडियो जैसे फीचर्स दिए गए हैं. दोनों ही फोन काले व सफेद रंग में उपलब्ध हैं. यह ऑफलाइन के साथ ही ऑनलाइन भी उपलब्ध हैं.

इमेज सोर्स

Digit NewsDesk

Digit News Desk writes news stories across a range of topics. Getting you news updates on the latest in the world of tech.

Connect On :