Lava Connect M1 28nm Spreadtrum SC9820 के साथ होगा लॉन्च
यह फोन Lava का पहला फीचर फोन है.
चीन की फैबलेस सेमीकंडक्टर कंपनी स्प्रेडट्रम कम्यूनिकेशन्स ने आज घोषणा की Lava का पहला 4G फोन SC9820 के साथ लॉन्च होगा. Lava Connect M1 कंपनी का पहला 4G फीचर है. इन शानदार प्रोडक्ट्स पर मिल रहा है बहुत ही भारी डिस्काउंट, डील का फ़ायदा उठायें.
इस डिवाइस में 2.4 इंच डिस्प्ले मौजूद है. इस डिवाइस में बैटरी 1750mAh है. इस डिवाइस में प्रोसेसर स्प्रेडट्रम 28nm 1.2GHz डुअल कोर ARM Cortex प्रोसेसर मौजूद होगा जो VoLTE और डुअल सिम फंक्शन सपोर्ट करता है.
इस डिवाइस में रैम 512MB है. वहीं इंटरनल इस डिवाइस में 4GB है जिसे 32GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है. इस डिवाइस में बैक पैनल पर VGA कैमरा मौजूद है. इसके अलावा फेसबुक लाइट इस डिवाइस में पहले से इंस्टॉल रहता है.
इसके अलावा इस डिवाइस में TDD-LTE, FDD-LTE, GSM modes और GPRS कनेक्टिविटी मौजूद है. यह फोन खास तौर पर फीचर फोन यूजर के लिए बनाया गया है. स्प्रेडट्रम कम्यूनिकेशन्स के CEO ने कहा कि Lava Connect M1 डिजिटल इंडिया के क्षेत्र में एक बड़ा कदम होगा.
इन शानदार प्रोडक्ट्स पर मिल रहा है बहुत ही भारी डिस्काउंट, डील का फ़ायदा उठायें.
Team Digit
Team Digit is made up of some of the most experienced and geekiest technology editors in India! View Full Profile