महंगे महंगे फोन्स को टक्कर दे रहा ये नया नवेला 5G फोन, इस कीमत में उड़ा रहा गर्दा

महंगे महंगे फोन्स को टक्कर दे रहा ये नया नवेला 5G फोन, इस कीमत में उड़ा रहा गर्दा
HIGHLIGHTS

Lava Blaze X 5G को सेल के लिए उपलब्ध करा दिया गया है।

Prime Day Sale में फोन पर धमाका डिस्काउंट मिल रहा था।

इस समय भी Blaze X को सस्ते में खरीदा जा सकता है।

Lava Blaze X 5G को भारत में अभी कुछ समय पहले ही लॉन्च किया गया था, हालांकि अब इसे सेल के लिए भी लाया जा चुका है। फोन की सेल Prime Day Sale में ही शुरू हो गई थी। हालांकि, प्राइम डे सेल के बाद भी फोन सस्ते में खरीदने के लिए उपलब्ध है। Lava Blaze X 5G में बेहतरीन फीचर किफायती दाम में मिलते हैं। ऐसे में Lava Blaze X 5G बजट यूजर्स को अपनी ओर बड़े पैमाने पर आकर्षित कर रहा है।

Lava Blaze X 5G इंडिया प्राइस और डिस्काउंट की जानकारी

Lava Blaze X 5G दो दो अलग अलग कलर में पेश किया गया था, इसे आप Starlight Purple और Titanium Grey कलर में खरीद सकते हैं। फोन को तीन अलग अलग रैम और स्टॉरिज मॉडल में खरीद सकते हैं। इस फोन का 4GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल आपको 14,999 रुपये में मिलता है, फोन का 6GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल आपको 15,999 रुपये में मिलेगा। हालांकि, इसके अलावा Lava Blaze X 5G का 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल 16,999 रुपये में मिलने वाला है।

लॉन्च ऑफर के तौर पर Lava Blaze X 5G पर बड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है, फोन को बैंक ऑफर के तौर पर 1000 रुपये के सभी बैंक डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। इसका मतलब है कि सभी वैरिएन्ट की कीमत 1000 रुपये कम हो जाती है, ऐसे में आप 14,999 रुपये वाले मॉडल को 13,999 रुपये में, 15,999 रुपये वाले मॉडल को 14,999 रुपये और 16,999 रुपये वाले मॉडल को 15,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इस फोन की सबसे खास बात है कि यह इस प्राइस में आने वाले पहला 3D Curved Display वाला फोन है।

Lava Blaze X 5G को Amazon India के साथ साथ लावा की आधिकारिक वेबसाइट से भी खरीदा जा सकता है।

Lava Blaze X 5G के स्पेक्स और फीचर

आइए अब जानते है कि आखिर Lava Blaze X 5G में आपको क्या फीचर और स्पेक्स मिलते हैं, जिनके कारण आपको इस फोन को खरीदना चाहिए।

  • Lava Blaze X 5G में एक 6.67-इंच की FHD+ Curved AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है।
  • डिस्प्ले पर 800 निट्स का पीक ब्राइटनेस मिलता है। इसके अलावा इसपर आपको HDR10+ का सपोर्ट भी मिलता है।
  • इस फोन में एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिन्ट सेन्सर भी मिलता है, इससे फोन की सुरक्षा बढ़ती है।
  • 03स्मार्टफोन Lava Blaze X 5G में MediaTek Dimensity 6300 Octa-Core प्रोसेसर मिलता है।
  • Lava Blaze X 5G को तीन अलग अलार रैम ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। हालांकि सभी मॉडल 128GB स्टॉरिज पर आते हैं।
  • कैमरा की बात करें तो Lava Blaze X 5G में एक 64MP का Primary Camera मिलता है। फोन में Sony Sensor मिलता है।
  • इस फोन में एक 2MP का सेकन्डेरी कैमरा भी है, इसके अलावा फोन में एक 16MP का फ्रन्ट कैमरा भी मिलता है।
  • Lava Blaze X 5G में एक 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो 33W की फास्ट चार्जिंग के साथ आती है।
  • फोन में 5G, Dual 4G VoLTE, वाई-फ़ाई 6, ब्लूटूथ 5.3 के अलावा GPS/GLONASS का भी सपोर्ट मिलता है।
अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo